ग्वालियर। शहर के पड़ाव थाना क्षेत्र के साईं बाबा मंदिर के पास एक फर्नीचर कारोबारी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. फर्नीचर कारोबारी किन कारणों से आत्महत्या की है. इसकी जानकारी फिलहाल पता नहीं चल सकी है. जांच अधिकारी आरेक सिंह ने बताया कि मृतक संजय मांझी मूल रुप से दतिया का रहने वाला था और ग्वालियर में अपनी मौसी के यहां रहकर उनके फर्नीचर का कार्यभार संभाल रहा था.
दरअसल मृतक संजय मांझी एक साल से ग्वालियर में रह रहा था और मौसी के फर्नीचर के कारोबार को संभाल रहा था. वह यहां खेड़ापति रोड पर स्थित साईं बाबा अपार्टमेंट में दुकान संभालता था जबकि ऊपर के फ्लैट में रहता था. पुलिस को यह भी जानकारी हाथ लगी है कि कल मृतक ने अपने भाई से कुछ पैसे मांगे थे. लेकिन भाई ने एक-दो दिन की बोलकर मामले को टाल दिया था. जब बुधवार सुबह उसके रिश्तेदार उसके कमरे पर पहुंचे तो कमरे का अंदर से लॉक लगा हुआ था जब ताले को दूसरी चाबी से खोला गया तो मृतक फांसी के फंदे से लटका हुआ था. पुलिस ने मामले में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.