ETV Bharat / state

ग्वालियर में 98वां तानसेन समारोह, कर्नाटक के चेन्नाकेशव मंदिर पर है मुख्य मंच का थीम - चेन्नाकेशव मंदिर पर ग्वालियर तानसेन मंच थीम

ग्वालियर में 98वां तानसेन समारोह का आयोजन 19 दिसंबर से होगा. इस दिन सुबह में तानसेन समाधि पर शहनाई वादन हरिकथा, मिलाद गायन साथ ही चादरपोशी के साथ समारोह की पारंपरिक शुरूआत होगी(98th tansen festival in Gwalior). इससे पहले शिवपुरी में गमक का आयोजन शनिवार को हुआ.

gwalior tansen stage theme on chennakeshava temple
चेन्नाकेशव मंदिर पर ग्वालियर तानसेन मंच थीम
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 10:50 PM IST

चेन्नाकेशव मंदिर पर ग्वालियर तानसेन मंच थीम

ग्वालियर। ग्वालियर में भारतीय शास्त्रीय संगीत के सर्वाधिक प्रतिष्ठित महोत्सव तानसेन समारोह के मुख्य मंच की थीम तय हो गई है. कर्नाटक के बेलूर में स्थित चेन्नकेशव मंदिर की थीम पर इस बार विश्व संगीत समागम तानसेन समारोह का भव्य और आकर्षक मंच बनाया गया है.(98th tansen festival in Gwalior). इसी मंच पर बैठकर देश और दुनिया के शीर्षस्थ साधक संगीत सम्राट तानसेन को स्वरांजलि अर्पित करेंगे. चेन्नाकेशव मंदिर सम्पूर्ण मंदिर परिसर की असाधारण नक्काशी वास्तुकला और उत्कृष्ट शिल्प कला के लिए जाना जाता है. इस मंदिर को कला सागर भी कहा जाता है. चेन्नकेशव मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है.

तानसेन समारोह का आयोजन: विश्व संगीत समागम तानसेन समारोह का इस बार विस्तार किया गया है. समारोह के तहत इस बार पूर्वरंग “गमक” की तीन सभाएं होंगीं. “गमक” की पहली सभा 16 दिसंबर को शिवपुरी में आयोजित हुई, वहीं दूसरी सभा 17 दिसंबर को दतिया में और तीसरी सभा 18 दिसंबर को ग्वालियर के इंटक मैदान हजीरा में सजेगी (Gwalior Tansen stage theme on Chennakeshava temple). जिसमें सुविख्यात सूफियाना और गायक हंस राज हंस की प्रस्तुति होगी.

98वां तानसेन समारोह शिवपुरी में आयोजित, पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने दी मनमोहक प्रस्तुति

समारोह में होंगी कुल 10 संगीत सभाएं: मुख्य तानसेन समारोह 19 दिसंबर को ग्वालियर में शुरू होगा. इस दिन सुबह तानसेन समाधि पर शहनाई वादन हरिकथा, मिलाद गायन साथ ही चादरपोशी के साथ समारोह की पारंपरिक शुरूआत होगी. सायंकाल में औपचारिक शुभारंभ और राष्ट्रीय तानसेन अलंकरण समारोह आयोजित होगा. इस बार के विश्व संगीत समागम तानसेन समारोह में कुल 10 संगीत सभाएं होंगी.

चेन्नाकेशव मंदिर पर ग्वालियर तानसेन मंच थीम

ग्वालियर। ग्वालियर में भारतीय शास्त्रीय संगीत के सर्वाधिक प्रतिष्ठित महोत्सव तानसेन समारोह के मुख्य मंच की थीम तय हो गई है. कर्नाटक के बेलूर में स्थित चेन्नकेशव मंदिर की थीम पर इस बार विश्व संगीत समागम तानसेन समारोह का भव्य और आकर्षक मंच बनाया गया है.(98th tansen festival in Gwalior). इसी मंच पर बैठकर देश और दुनिया के शीर्षस्थ साधक संगीत सम्राट तानसेन को स्वरांजलि अर्पित करेंगे. चेन्नाकेशव मंदिर सम्पूर्ण मंदिर परिसर की असाधारण नक्काशी वास्तुकला और उत्कृष्ट शिल्प कला के लिए जाना जाता है. इस मंदिर को कला सागर भी कहा जाता है. चेन्नकेशव मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है.

तानसेन समारोह का आयोजन: विश्व संगीत समागम तानसेन समारोह का इस बार विस्तार किया गया है. समारोह के तहत इस बार पूर्वरंग “गमक” की तीन सभाएं होंगीं. “गमक” की पहली सभा 16 दिसंबर को शिवपुरी में आयोजित हुई, वहीं दूसरी सभा 17 दिसंबर को दतिया में और तीसरी सभा 18 दिसंबर को ग्वालियर के इंटक मैदान हजीरा में सजेगी (Gwalior Tansen stage theme on Chennakeshava temple). जिसमें सुविख्यात सूफियाना और गायक हंस राज हंस की प्रस्तुति होगी.

98वां तानसेन समारोह शिवपुरी में आयोजित, पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने दी मनमोहक प्रस्तुति

समारोह में होंगी कुल 10 संगीत सभाएं: मुख्य तानसेन समारोह 19 दिसंबर को ग्वालियर में शुरू होगा. इस दिन सुबह तानसेन समाधि पर शहनाई वादन हरिकथा, मिलाद गायन साथ ही चादरपोशी के साथ समारोह की पारंपरिक शुरूआत होगी. सायंकाल में औपचारिक शुभारंभ और राष्ट्रीय तानसेन अलंकरण समारोह आयोजित होगा. इस बार के विश्व संगीत समागम तानसेन समारोह में कुल 10 संगीत सभाएं होंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.