ग्वालियर। पूरे मध्य प्रदेश में शुक्रवार शाम 6:00 बजे से कोरोना संक्रमण (Corona infection) को रोकने के लिए 60 घंटे का लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया है. इसी कड़ी में ग्वालियर (Gwalior) में भी शाम 6:00 बजे के बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद बाजार को बंद कराया. लेकिन हड़बड़ाहट के कारण शहर में कई जगह जाम की स्थिति बन गई. ठीक 6 बजे के बाद जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी सड़कों पर आ गए और उन्होंने धीरे-धीरे सभी बाजार को बंद कराया. लेकिन शहर के कई बाजार ऐसे थे जो 6:00 बजे के बाद भी खुले रहे. लेकिन इसके बाद पुलिस ने वहां पर पहुंचकर उन्हें भी बड़ी मशक्कत के बाद बंद कराया. शाम 6 बजे से सोमवार 6 बजे तक बाजार पूरी तरह से बंद रहेगा, सिर्फ आवश्यक सेवाएं चालू रहेगी.
बंद कराने में आया 'पसीना'
कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए प्रदेश के हर में आज शाम 6 बजे से सोमबार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगा दिया है. शुक्रवार की शाम लॉकडाउन की जानकारी होने के कारण शाम के वक्त बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिली. शाम के 6 बजने के बाज पुलिस ने बेरिकेट्स लगाकर सभी रास्तो को बंद करना शुरू हो गया. जिससे सड़कों पर जाम जैसे हालात बन गए. शाम 6 लॉक डाउन लगने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने एक घण्टे में सभी बाजारों को बंद करा दिया. बाजार को बंद कराने के लिए कलेक्टर, एसपी सड़कों पर उतर आये. इनमें कुछ दुकानदार ऐसे भी थे जो दुकानों पर बंद नही कर रहे थे लेकिन पुलिस ने वीडियोग्राफी कर सभी दुकानों पर बंद कराया.
Damoh by election: BJP प्रत्याशी ने बेचा जनता के जनमत को- दिग्विजय सिंह
60 घंटे के लॉकडाउन में इन्हें मिलेगी छूट
- सब्जी के ठेले, दूध, दवा, अस्पताल, पेट्रोल पंप खुले रहेंगे.
- दूसरे राज्यो से वाहनों का आवागम जारी रहेगा.
- बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट जाने बाले यात्रियों को छूट.
- परीक्षा केंद्र पर जाने बाले छात्रों को छूट.
- उद्योगिक मजदूर, मजदूरी करने वालों को छूट.