ग्वालियर। शनिवार को दिवाली का त्योहार है और ऐसे में ग्वालियर में पटाखों को लेकर एनजीटी की गाइडलाइन और कोरोना का असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. बड़ी दिवाली से ठीक एक दिन पहले पटाखा बाजार खरीदारों से खचाखच भरा रहता था, लेकिन इस बार इक्का दुक्का दुकानों पर ही खरीदारी फटाखा खरीदने आ रहे हैं. यही वजह है कि इस बार पटाखा विक्रेता निराश नजर आ रहे हैं.
एनजीटी के आदेश से पटाखा विक्रेता निराश
एनजीटी ने आदेश दिया है कि ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों की बिक्री नहीं होगी. इसके साथ ही दिवाली के दिन सुबह 8 बजे से 2:00 बजे तक ही सिर्फ पटाखे चला सकते हैं. इस वजह से पटाखा बिक्री पर काफी बुरा असर देखने को मिला है. लोग कम संख्या में पटाखे खरीद कर ले जा रहे हैं.
पटाखा बिक्री पर कोरोना का असर
कोरोना संक्रमण से देश की पूरी अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई है. यही वजह है कि इस बार दिवाली पर लोग बहुत ही कम पैसे खर्च कर रहे हैं. लोग अब की बार दिवाली के त्योहार पर पटाखे खरीदने में कतरा रहे हैं. पिछले साल की तुलना में अब की बार पटाखे की बिक्री पर 50% गिरावट आई है.
दुकानदारों का कहना
एनजीटी के आदेश से उनकी दुकानदारी पर भी विपरीत असर पड़ा है क्योंकि वह पहले माल खरीद चुके थे लेकिन अब जिस तरीके से आदेश आया है उसके बाद से वह तेज आवाज वाले पटाखे नहीं भेज पा रहे हैं. पहले ही कोरोना के चलते लोग कम ही पटाखे खरीद रहे थे.