ग्वालियर। बहोड़ापुर थाना क्षेत्रे के ट्रांसपोर्ट नगर में दो युवकों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. यह वीडियो 2 दिन पुराना बताया जा रहा है. फिलहाल इस मामले में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. पुलिस के पास भी यह वीडियो पहुंचा है और वह अपने स्तर पर वीडियो की पड़ताल कर रही है.
वायरल वीडियो बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर का बताया जाता है लेकिन इसकी तस्दीक करने कोई सामने नहीं आया है. बताया जा रहा है कि मारपीट का यह वीडियो पैसों के लेनदेन को लेकर है.
वीडियो में करीब 10 से 12 युवक, दो लोगों की बेल्ट, जूते, चप्पल और लात घूसों से मारपीट कर रहे हैं.
खास बात यह है कि पीटने वाले लड़कों ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं कराई है. इसलिए पुलिस भी इस मामले में कुछ कहने से बच रही है.