ग्वालियर। चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस दुनिया के 77 देशों में फैल चुका है, भारत में भी इसके 34 से अधिक मरीज पाए जा चुके हैं. मध्यप्रदेश में कुछ संदिग्ध मरीजों के पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है. ग्वालियर में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मिला है, जो महज 15 महीने का मासूम बच्चा है. यह बच्चा अपने परिवार के साथ चीन में रहता है. इस बच्चे के पिता चीन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. भारत लौटन पर इस बच्चे में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं.
सीएमएचओ डॉ. एसके वर्मा ने बताया कि, बच्चा चीन से आया है और उसे ग्वालियर आने के 10-15 दिन बाद सर्दी हो गई. उसके बाद बच्चे के माता पिता उसे डॉक्टर के पास ले गए. बच्चे को देखने के बाद डॉक्टर ने उसे अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी. लेकिन बच्चे के परिजन उसे घर ले गए. जिस पर डॉक्टरों को कुछ संदेह हुआ. डॉक्टरों का एक दल बच्चे के घर पहुंचा, जहां उसकी जांच की गई और घर में ही आइसोलेट कर दिया गया है. डॉक्टरों ने बच्चे का सैंपल ले लिए है और उसे जांच के लिए पुणे भेजने की बात कही है.