ग्वालियर। इस समय ग्वालियर जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार तेजी से फैल रहा है. यही वजह है कि अब कोरोना संक्रमण डॉक्टरों को भी अपनी चपेट में ले रहा है. जीआरएमसी मेडिकल कॉलेज के कैंपस में कोरोना ने दस्तक दे दी है. जहां एक सप्ताह में 15 जूनियर और सीनियर डॉक्टर कोरोना संक्रमित मिले हैं. सभी डॉक्टर को आवश्यक इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही जिनकी हालत ठीक है उन्हें होम आइसोलेट किया गया है.
जिले में लगातार बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण का खतरा
ग्वालियर जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. जिले में गुरुवार को एक सैकड़ा से अधिक संक्रमित मरीज पाए गए हैं. साथ ही एक या दो संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है. यही वजह है कि अब जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो चुका है. मार्च में ही संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10 गुना हो चुका है.
बाहर से आने वाले लोगों के लिए नाकेबंदी शुरू
जिला प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. शहर के प्रवेश बॉर्डर पर नाकेबंदी कर दी है. शहर में प्रवेश करने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. उसके बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है. साथ ही जो लोग मास्क पहनकर नहीं आ रहे हैं. उन पर चालान की कार्रवाई भी की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः MP में 2,93179 कोरोना संक्रमित मरीज, 3,977 पहुंचा मौत का आंकड़ा
गौरतलब है कि इस समय जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 612 पहुंच चुकी है. बता दें कि मार्च की शुरुआत में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 124 था. उसके बाद यह आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ रहा है. अब प्रशासन के भी हाथ-पांव फूलने लगे हैं. यही वजह है कि जिला प्रशासन ने मरीजों के लिए वेंटिलेटर से लेकर बेड तक की व्यवस्था की हुई है.