ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बड़ा हादसा देखने को मिला है, जहां बीती रात एक शादी समारोह के दौरान खेल रहा एक नाबालिग कुएं में गिर गया. जब इस बात की जानकारी शादी में मौजूद लोगों को लगी तो उन्होंने इस बात की जानकारी पुलिस को दी और लगभग 3 घंटे की मशक्कत के बाद नाबालिग को कुएं से बाहर निकाला जा सका, लेकिन जब नाबालिग को अस्पताल ले जाया, तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल नाबालिग का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को दे दिया गया है.
मातम में बदली खुशियां: शहर के जनक गंज थाना इलाके में रहने वाले कामता प्रसाद के यहां पर लगुन फलदान का कार्यक्रम आयोजित था, इसी कार्यक्रम में यह 13 साल का नाबालिग प्रेम रजक(निवासी-बरासों,भिंड) भी बुआ की बेटी की लगन में आया हुआ था. लड़के वालों ने लग्न, फलदान में आए मेहमानों के लिए खुले कुएं के चबूतरे पर गद्दे विछावा दिए थे, जिस पर नाबालिग खेल रहा था. खेलते-खेलते उसका पैर फिसला और वह कुएं में जा गिरा, जब गिरने की तेज आवाज आई तो आसपास के लोगों ने देखा, बस उसी के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई.
3 घंटे की मशक्कत के बाद मौत: घटना के तत्काल बाद पुलिस को सूचना दी गई, उसके बाद नाबालिग को कुएं से निकालने के लिए लोगों की मदद ली गई. लगभग 3 घंटे की मशक्कत की गई, तब जाकर रात करीब 1 बजे नाबालिग को कुएं से बाहर निकाला जा सका. इसके तुरंत बाद नाबालिग को तत्काल जयारोग्य अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने बताया है कि "कुएं में पानी होने के कारण लड़के के शरीर के अंदर पानी भर गया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई है." वहीं इस घटना के बाद कलेक्टर अक्षय कुमार ने जांच के आदेश दे दिए हैं और कहा है कि "इस मामले में जो भी दोषी होगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी."
इन खबरों पर भी डालिए एक नजर: |
प्रशासन की गलती ने ली एक और जान: वहीं स्थानीय लोगों ने बताया है कि "मासूम को निकालने के लिए प्रशासन की तरफ से कोई भी आगे नहीं आया, तब जाकर रिश्तेदारों में ही मौजूद लोगों ने पानी के अंदर कांटा डालकर मृतक को बाहर निकाला गया. यह कुआं बेहद पुराना है और यह पूरी तरह खुला हुआ है, इससे पहले भी इस कुएं में एक व्यक्ति की गिरकर मौत हो गई थी. कई बार आवारा जानवर भी इस कुएं में गिर चुके हैं और इसकी शिकायत प्रशासन को कई बार कर चुके हैं, लेकिन अभी तक इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया है."
अभी भी नहीं खुली प्रशासन की नींद: गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के इंदौर में हुए हादसे के बाद मध्य प्रदेश सरकार की नींद जागी थी और तत्काल खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी प्रशासन-अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि जो खुले कुएं और बावड़ी है, उनको तत्काल ढका जाए और जिन पर अतिक्रमण है, उन पर भी कार्यवाही की जाए. बावजूद इसके ग्वालियर जिला प्रशासन की नींद नहीं जागी और यही कारण है कि उनकी इसी लापरवाही की वजह से खुले हुए हैं, जिले के अंदर ऐसे कई कुएं बावड़ी हैं जो आज भी खुले हुए हैं और मौत का कारण बनते हैं.