ETV Bharat / state

फाइलें गायब तो राज दफन ! निगम के भवन शाखा से 13 बेहद महत्वपूर्ण फाइलें गुम - 13 important files missing

ग्वालियर नगर निगम के भवन शाखा से 13 महत्वपूर्ण फाइलें गुम होने के बाद अब पुलिस मामले की जांच करेगी. जिसके निर्देश नगर निगम कमिश्नर संदीप माकन ने दिए हैं.

Gwalior Municipal Corporation
ग्वालियर नगर निगम
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 7:49 PM IST

ग्वालियर। नगर निगम के भवन शाखा से 13 महत्वपूर्ण फाइलें गुम हो जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस संबंध में उस समय पता चला जब पांच लाख की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा के ऑफिस में मौजूद सभी दस्तावेजों को खंगाला गया था. इस दौरान पूरी कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई थी. भवन शाखा से जुड़ी 13 मामले की फाइलें गायब हैं. इनमें वह 13 फाइल हैं जिनकी परमिशन दी थी और यह सभी फाइलें शहर के मशहूर बिल्डरों की हैं. वहीं जिन मामले में सिटी प्लानर के खिलाफ विभागीय जांच चल रही थी वह फाइलें भी गायब हैं.

भवन शाखा से 13 महत्वपूर्ण फाइलें गुम

इनकी गायब हुई फाइल

दरअसल नगर निगम सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा के कक्ष का ताला खोलकर उसमें मौजूद फाइलों को खंगाला गया. यह सारी कार्रवाई अपर आयुक्त राजेश श्रीवास्तव और भवन शाखा से जुड़े अधिकारी ने की. इसमें 13 फाइलों के बारे में पता चला जो मुख्यालय से गायब हैं. जि

जिन 13 मामलों की फाइलें गायब होने की बात सामने आई है. उसमें कैसरबाग की मूल फाइल, आरआर टॉवर की मूल फाइल गायब है. इसके साथ ही एथीना की दो फाइल गायब हैं. वहीं बड़े बिल्डर आईडी गुप्ता के प्रोजेक्टों की भी कुछ फाइल गायब हैं. इसके साथ ही बिरला हॉस्पिटल वाली मामले में कंपाउंडिंग की फाइल लापता है.

जांच के लिए पुलिस को लिखा

इस मामले में प्रदीप वर्मा के खिलाफ विभागीय जांच चल रही थी. इसके साथ ही ब्लू लोटस और लैंड मार्क होटल की फाइल गायब है. मामले में नगर निगम कमिश्नर संदीप माकन का कहना है कि भवन शाखा से जुड़ी 13 फाइलें मुख्यालय से गायब हैं. इन फाइलों की सूची बनाकर ईओडब्ल्यू को दे दी हैं. साथ ही पुलिस को भी एफआईआर के लिए लिखा है.

ग्वालियर। नगर निगम के भवन शाखा से 13 महत्वपूर्ण फाइलें गुम हो जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस संबंध में उस समय पता चला जब पांच लाख की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा के ऑफिस में मौजूद सभी दस्तावेजों को खंगाला गया था. इस दौरान पूरी कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई थी. भवन शाखा से जुड़ी 13 मामले की फाइलें गायब हैं. इनमें वह 13 फाइल हैं जिनकी परमिशन दी थी और यह सभी फाइलें शहर के मशहूर बिल्डरों की हैं. वहीं जिन मामले में सिटी प्लानर के खिलाफ विभागीय जांच चल रही थी वह फाइलें भी गायब हैं.

भवन शाखा से 13 महत्वपूर्ण फाइलें गुम

इनकी गायब हुई फाइल

दरअसल नगर निगम सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा के कक्ष का ताला खोलकर उसमें मौजूद फाइलों को खंगाला गया. यह सारी कार्रवाई अपर आयुक्त राजेश श्रीवास्तव और भवन शाखा से जुड़े अधिकारी ने की. इसमें 13 फाइलों के बारे में पता चला जो मुख्यालय से गायब हैं. जि

जिन 13 मामलों की फाइलें गायब होने की बात सामने आई है. उसमें कैसरबाग की मूल फाइल, आरआर टॉवर की मूल फाइल गायब है. इसके साथ ही एथीना की दो फाइल गायब हैं. वहीं बड़े बिल्डर आईडी गुप्ता के प्रोजेक्टों की भी कुछ फाइल गायब हैं. इसके साथ ही बिरला हॉस्पिटल वाली मामले में कंपाउंडिंग की फाइल लापता है.

जांच के लिए पुलिस को लिखा

इस मामले में प्रदीप वर्मा के खिलाफ विभागीय जांच चल रही थी. इसके साथ ही ब्लू लोटस और लैंड मार्क होटल की फाइल गायब है. मामले में नगर निगम कमिश्नर संदीप माकन का कहना है कि भवन शाखा से जुड़ी 13 फाइलें मुख्यालय से गायब हैं. इन फाइलों की सूची बनाकर ईओडब्ल्यू को दे दी हैं. साथ ही पुलिस को भी एफआईआर के लिए लिखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.