ग्वालियर। शहर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने और स्वास्थ्य सेवाएं सुधारने के कितने भी दावे कर लें. लेकिन जमीनी हकीकत इसके ठीक विपरीत है. बता दें कि अधिकतर चिकित्सा वाहन 108 के ऑपरेटर के पास जरूरी किट और मास्क तक नहीं है.
दरसअल ग्वालियर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं और मरीजों के लिए सबसे आवश्यक 108 वाहनों के पास कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए जरूरी किटें मौजूद नहीं हैं. वहीं जब इस संबंध में सीएमएचओ एस के वर्मा से जानकारी ली गई तो उनका कहना था कि अभी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर में पंद्रह 108 वाहन चलाए जा रहे हैं. कुछ वाहनों में चार दिन पूर्व किट वितरित की गई थीं और मास्क भी पर्याप्त मात्रा में मौजूद हैं. वही जब किसी कोरोना मरीज को लेने जाते हैं तो किट उपलब्ध कराई जाती हैं.