ग्वालियर। जिले में कोरोना संक्रमति दूसर मरीज की मौत हो गई है, 106 साल की बुजुर्ग महिला की मौत इलाज के दौरान हो गई है, बुजुर्ग महिला डबरा तहसील की रहने वाली थी, जिसका पिछले 10 दिनों से जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में इलाज चल रहा था, जिले में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 103 हो गई है, जबकि दो मरीजों की मौत हो चुकी है.
वहीं 36 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. इससे पहले जिले में 80 साल के बुजुर्ग की मौत हुई थी. वो भी डबरा तहसील का रहने वाला था. दूसरी मौत भी 106 साल की बुजुर्ग महिला की हुई है. बताया जा रहा है कि जिले की डबरा तहसील क्षेत्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं.