ETV Bharat / state

जहां महाराज वहां हम: सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

author img

By

Published : Mar 11, 2020, 11:30 PM IST

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद गुना के पूर्व जिलाध्यक्ष विट्ठलदास मीना ने ईटीवी भारत से कहा कि जो महाराज की रणनीति होगी, वही हमारी होगी.

vitthaldas-meenas-statement-on-scindia-joining-bjp-in-guna
जहां महाराज वहां हम : विट्ठलदास मीना

गुना। प्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल हो गए, जिसके बाद सिंधिया समर्थकों ने भी कांग्रेस से इस्तीफा देना शुरू कर दिया है, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष विट्ठलदास मीना ने ईटीवी भारत से कहा कि जहां सिंधिया हैं वहीं हम हैं.

जहां महाराज वहां हम : विट्ठलदास मीना

सिंधिया की बदौलत प्रदेश में आई थी कांग्रेस

विट्ठलदास मीना ने बताया कि जो महाराज की रणनीति रहेगी, वही हम सब की रणनीति रहेगी. विधानसभा चुनाव के दौरान पूरे प्रदेश में सिंधिया के चेहरे की वजह से कांग्रेस को वोट मिला था. पूरे प्रदेश में उनके द्वारा पार्टी का प्रचार किया गया था. वह पार्टी के स्टार प्रचारक भी थे. प्रदेश की जनता चाहती थी कि सिंधिया मुख्यमंत्री बनें. पर ऐसा नहीं हुआ.

पार्टी प्रदेशाध्यक्ष बना देते तो असंतोष नहीं होता

महाराज को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भी बना देती तो असंतोष पैदा नहीं होता. मुख्यमंत्री नहीं बनाने के चलते जनता में गलत संदेश गया, जिसका लोकसभा चुनाव में भी असर दिखा और सिंधिया चुनाव हार गए. कमलनाथ मुख्यमंत्री बन चुके थे और प्रदेश अध्यक्ष भी वही बने रहे, जबकि उनको मालूम था कि सिंधिया के चेहरे की वजह से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है.

सिंधिया को नहीं है पद की लालसा

तीन दिन पहले ही महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बयान दिया था कि अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपेक्षा की जाती है तो मध्यप्रदेश की राजनीति में काले बादल छा जाएंगे और वो काले बादल क्या करेंगे, वो सभी देखेंगे. सिंधिया पूरे देश के नेता हैं किसी एक जिले के नेता नहीं हैं. उन्होंने कभी पद की लालसा नहीं रखी है, लेकिन जनता की सेवा करने का भाव उनमें हमेशा रहता है.

जहां महाराज वहां हम

इस्तीफा सौंपने और बीजेपी में शामिल होने के लिए गुरूवार को भोपाल जाने के सवाल पर विट्ठलदास मीना ने बताया कि मेरे साथ, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी केअलावा 100 कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दिया है. जो गुरूवार को भोपाल पहुंचकर बीजेपी की सदस्यता लेंगे, जब सिंधिया ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है तो सवाल ही नहीं कि हम न करें. जहां सिंधिया हैं वहां हम हैं.

गुना। प्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल हो गए, जिसके बाद सिंधिया समर्थकों ने भी कांग्रेस से इस्तीफा देना शुरू कर दिया है, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष विट्ठलदास मीना ने ईटीवी भारत से कहा कि जहां सिंधिया हैं वहीं हम हैं.

जहां महाराज वहां हम : विट्ठलदास मीना

सिंधिया की बदौलत प्रदेश में आई थी कांग्रेस

विट्ठलदास मीना ने बताया कि जो महाराज की रणनीति रहेगी, वही हम सब की रणनीति रहेगी. विधानसभा चुनाव के दौरान पूरे प्रदेश में सिंधिया के चेहरे की वजह से कांग्रेस को वोट मिला था. पूरे प्रदेश में उनके द्वारा पार्टी का प्रचार किया गया था. वह पार्टी के स्टार प्रचारक भी थे. प्रदेश की जनता चाहती थी कि सिंधिया मुख्यमंत्री बनें. पर ऐसा नहीं हुआ.

पार्टी प्रदेशाध्यक्ष बना देते तो असंतोष नहीं होता

महाराज को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भी बना देती तो असंतोष पैदा नहीं होता. मुख्यमंत्री नहीं बनाने के चलते जनता में गलत संदेश गया, जिसका लोकसभा चुनाव में भी असर दिखा और सिंधिया चुनाव हार गए. कमलनाथ मुख्यमंत्री बन चुके थे और प्रदेश अध्यक्ष भी वही बने रहे, जबकि उनको मालूम था कि सिंधिया के चेहरे की वजह से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है.

सिंधिया को नहीं है पद की लालसा

तीन दिन पहले ही महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बयान दिया था कि अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपेक्षा की जाती है तो मध्यप्रदेश की राजनीति में काले बादल छा जाएंगे और वो काले बादल क्या करेंगे, वो सभी देखेंगे. सिंधिया पूरे देश के नेता हैं किसी एक जिले के नेता नहीं हैं. उन्होंने कभी पद की लालसा नहीं रखी है, लेकिन जनता की सेवा करने का भाव उनमें हमेशा रहता है.

जहां महाराज वहां हम

इस्तीफा सौंपने और बीजेपी में शामिल होने के लिए गुरूवार को भोपाल जाने के सवाल पर विट्ठलदास मीना ने बताया कि मेरे साथ, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी केअलावा 100 कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दिया है. जो गुरूवार को भोपाल पहुंचकर बीजेपी की सदस्यता लेंगे, जब सिंधिया ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है तो सवाल ही नहीं कि हम न करें. जहां सिंधिया हैं वहां हम हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.