गुना। जिले में संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. आज भी 34 संक्रमित जिले में मिले हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में शुक्रवार की रात 8 बजे से सोमवार की सुबह तक लॉकडाउन लगया है. कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि बाजार रात 8 के पहले बंद हो जाएंगे.
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को भी नगर भ्रमण कर कोरोना गाइडलाइन के तहत लॉकडाउन का पालन कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा की सभी मास्क पहने और दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें. जिन परिवारों में कोरोना के प्रकरण जांच के दौरान सामने आएं हैं, वह न केवल संबंधित परिजन को आइसोलेट रखें बल्कि खुद भी घर पर ही रहें.
कोरोना से निपटने के लिए CM ने सभी कमिश्नरों के साथ की बैठक, दिए ये निर्देश
उन्होंने कहा कि यदि बिना मास्क के व्यक्ति बाजार में घूमते हुए मिले तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए. सभी एसडीएम, तहसीलदार शादी-विवाह के दौरान गार्डन और विवाह स्थलों का निरीक्षण करें. यदि 50 से एक भी व्यक्ति ज्यादा मिले तो कार्रवाई करें.