गुना। रविवार की शाम राघौगढ़ तहसील के देवीपुरा गांव से एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें साफ तौर पर दिख रहा था कि एक शख्स और उसकी पत्नी बाथरूम में बैठकर खाना खा रहे थे. भैयालाल का ये वीडियो मीडिया में आते ही ऐसे सुर्खियां बटोरा कि अब भैयालाल के दिन फिरने लगे हैं. चर्चाएं बटोरते इस वीडियो को देख आनन-फानन में प्रशासन हरकत में आया है. हालांकि, बाद में इस वीडियो के पीछे का राज सामने आया. पढ़ें पूरी रिपोर्ट-
जानें मामला- प्रशासन की बड़ी लापरवाही, शौचालय में मजदूर पति-पत्नी को किया क्वॉरेंटाइन
रविवार को राजगढ़ से लौटे एक दंपति का शौचालय में खाना खाने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसे देखकर सबको यही लगा कि इस दंपति को प्रशासन ने स्कूल के शौचालय में क्वॉरेंटाइन किया है.
ये भी पढे़ं- लॉकडाउन में रीवा का अलहदा 'राजसी रंग'
वीडियो देखने के बाद प्रशासन आनन-फानन में मौके पर पहुंचा. दंपति का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया, साथ ही राशन-पानी की व्यवस्था भी की गई . इसके अलावा प्रशासन ने दंपति के लिए फिलहाल कच्ची कुटिया बनाने का काम भी शुरू कर दिया है, बाद में उन्हें पक्का मकान भी बनवाकर दिया जाएगा.
जानें ये भी- कोरोना वॉरियर्सः सच्चे कोरोना योद्धा हैं अंचल, घर पहुंच कर लाचारों की कर रहे मदद
दरअसल भैयालाल अपने परिवार के साथ राजगढ़ से वापस लौटा था. लेकिन कोरोना को देखते हुए गांववालों ने उसे गांव में घुसने नहीं दिया. जिसके बाद वो पास के ही आंगनबाड़ी केंद्र में रात में अपने परिवार के साथ ठहर गया. लेकिन शराब के नशे में चूर भैयालाल, वहां के शौचालय में जाकर बैठ गया.
ये भी पढ़ें- होशंगाबाद: बदल गई नर्मदा की रंगत, ETV भारत पर देखिए, सेठानी घाट का नया रूप
थोड़ी देर बाद उसकी पत्नी भैयालाल को खाना देने वहां पहुंच गई. इसी दौरान किसी ने उनकी फोटो खींची और वायरल कर दी. जिसके बाद ये पूरा मामला सामने आया. ये बात खुद भैयालाल ने भी प्रशासनिक वीडियोग्राफी के दौरान मानी है कि वो शराब के नशे में चूर था इसलिए उसे नहीं पता कि वो कहां जाकर बैठा है.
तो पूरा मामला पहले देखने में कुछ और था लेकिन बाद में कुछ और ही सामने आया. यानि सोशल मीडिया पर जो भी आए उस पर आंख मूंद कर यकीन नहीं करना चाहिए.