गुना। विश्व प्रेस दिवस पर पुलिस अधीक्षक तरूण नायक ने मीडियाकर्मियों के काम की जमकर सराहना की है. उन्होंने कहा कि पूरे कोरोना संकटकाल में जिले की प्रेस ने यह सुनिश्चित किया कि कहीं भी किसी भी प्रकार की आमजन में अफवाह ना फैले, जिससे प्रशासन के काम में व्यवधान उत्पन्न हो. इसी के चलते जिलेवासियों ने अच्छी तरह से लॉकडाउन का पालन कर पाए.
कोरोना वैश्विक महामारी के चलते जहां पूरा देश और दुनिया संकट के दौर से गुजर रही है, तब सकारात्मक पत्रकारिता कर जनता और शासन के बीच सेतु बनाने का काम पत्रकार कर रहे हैं. गुना में कोरोना का एक भी केस नहीं आया, इसके लिए शासन, प्रशासन, पुलिस एवं स्वास्थ्यकर्मियों की महत्ती भूमिका तो है ही लेकिन इस महत्ती सकारात्मक भूमिका को गुना की पत्रकारिता ने जन-जन तक पहुंचाया.
अफवाहों को फैलने से रोकने में रही मीडिया की अहम भूमिका
ऐसे में गुना जिला मुख्यालय से लेकर आंचलिक पत्रकारिता सकारात्मक भूमिका निभा रही है. फिर चाहे लॉकडाउन-1 हो या 2 या फिर 3 मई से लगा लॉकडाउन-3 इन सभी दौर में आमजन के बीच बाजार खुलने से लेकर अन्य परिस्थितियों को लेकर बनी भ्रम की स्थिति हो या फिर कुंभराज-चांचौड़ा में मिले कोरोना के संदिग्ध मरीज. हर बार गुना के पत्रकारों ने सही और सकारात्मक खबर बताकर जिले को अफवाहों के जाल से बचाया.
लॉकडाउन के दौरान मजदूरों से लेकर छात्रों की समस्या को प्रशासन के समक्ष उठाया. राजस्थान के कोटा से गुना देर रात पहुंचे छात्रों की समस्याओं के साथ उनके हाल एवं जिला प्रशासन की बेहतरीन तैयारियों को आमजन के बीच पहुंचा. जिलेभर के पत्रकारों ने मौजूदा कोरोना संकट के दौरान अपनी जान हथेली पर रखकर समाचारों एवं सूचनाओं के संप्रेषण के माध्यम से जनता और शासन के बीच सेतु का कार्य किया.