गुना। जिले के आरोन रेंज में वन अमले पर हमला करने और दबंगई दिखाई देने की एक और वारदात सामने आई है. इस बार सागवान की तस्करी के रोकने के दौरान वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई. वारदात आरोन वन परिक्षेत्र के ग्राम कुश्मान मार्ग की है. हमला और मारपीट की घटना के बाद आरोन रेंजर सुधीर शर्मा ने एफआईआर दर्ज कराई है. जिसमें 11 लोगों को नामजद और 25 से 30 अज्ञात लोगों द्वारा वारदात को अंजाम दिए जाने की जानकारी दी गई है.
आरोपी बलपूर्वक छुड़ा ले गए बैलगाड़ी
रेंजर ने बताया कि आरोपी पांच बैलगाड़ियों में सागवान भरकर तस्करी कर ले जा रहे थे. उनकी टीम ने जब तस्करों को रोका तो वह अपने साथियों के साथ पहुंचे और बैलगाड़ियों को बलपूर्वक छुड़ाकर ले गए. इस झड़प के दौरान विभाग के ड्राइवर को चोटें भी आई हैं. आरोन थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक वन विभाग के रेंजर सुधीर शर्मा शनिवार दोपहर लगभग एक से दो बजे के बीच कुश्मान गांव में पौधरोपण के प्रस्तावित वन भूमि का निरीक्षण करने के लिए गए थे. इसी दौरान रास्ते में उन्हें पांच बैलगाड़ियां आती दिखाई दीं. नजदीक आने पर पाया कि बैलगाड़ियों में भारी मात्रा में सागवान की लकड़ी भरी हुई है, जिसे इस तरह ले जाना प्रतिबंधित किया गया है. वन विभाग के अधिकारियों को देखकर बैलगाड़ियों पर सवार लोग वहां से भाग गए.
आरोपियों ने कुल्हाड़ी से किया वार
रेंजर और उनका साथी अमला बैलगाड़ियों में रखी सागवान की पड़ताल कर ही रहा था कि मौके से भागने वाले लोग अपने साथ 25 से 30 साथियों को लेकर पहुंच गए. इन सभी के हाथों में धारदार हथियार, डंडे आदि थे. भीड़ में शामिल कुछ आरोपियों ने रेंजर सुधीर शर्मा को जान से मारने का प्रयास किया, लेकिन वह बाल-बाल बच गए. एक आरोपी ने कुल्हाड़ी से वार किया, जो ड्राइवर जोवर के सिर के करीब आकर लगा. इस दौरान उन्हें गंभीर चोट आई है.
आरोपियों ने डिलीट किया वीडियो
वहीं घटना का वीडियो बना रहे वन रक्षक निशांत जैन से कुछ लोगों ने झूमा-झटकी की. इसके बाद आरोपियों ने धमकी देते हुए वीडियो डिलीट कर दिया. इस वारदात के अंत में आरोपी वन अमले के कब्जे से पांचों बैलगाड़ी लेकर फरार हो गए.
वीडियो रिकवर करवाए, तब हुई पहचान
वारदात के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने मुख्यालय पहुंचकर डिलीट वीडियो को रिकवर करवाया. इसके बाद आरोपियों की पहचान हुई. वन विभाग के स्टाफ में शामिल कुछ वन रक्षकों ने इस हमले में शामिल 11 लोगों को पहचान लिया है, जिनके आधार पर इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. जिसमें 11 नामजद और 25 से 30 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है.
रिहायशी इलाके में घुसा भालू, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
झाझोन में भी हुआ था हमला
इससे पहले एक जून को भी वन विभाग ने ऐसे ही एक मामले में ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की थीं. कुछ देर बाद दबंग मौके पर पहुंचे और वन अमले को धमकाते हुए वाहन छुड़ाकर ले गए. मौके पर आरोपियों की संख्या बहुत ज्यादा होने के चलते वन अमला कुछ नहीं कर सका. हालांकि बाद में इस घटना की भी आरोन थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई थी.