गुना। प्याज के बढ़ते दामों ने एक बार फिर रसोई का जायका बिगड़ दिया है. प्याज की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी का ये आलम है कि गरीबों के लिए प्याज के सपने देखना तो दूर मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए भी इसे खरीदना मुश्किल हो गया है. गुना के सब्जी बाजार में पुरानी और अच्छी प्याज 100 रूपए प्रति किलो बिक रही है. वहीं मार्केट में आई नई प्याज भी 60 से लेकर 80 रुपये किलो तक मिल रही है.
प्याज विक्रेताओं को कहना है दीपावली के बाद प्याज के दामों में अचानक तेजी आई है और 10 दिनों में प्याज की कीमतों में लगभग 40 रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ है. प्याज की कीमतें आम लोगों के आंसू निकाल रही हैं. लिहाजा वो कम मात्रा में प्याज खरीद रहे हैं. मसलन जो लोग पहले अपने किचन के लिए 5 किलो प्याज खरीदते थे, अब वे बमुश्किल एक किलो ग्राम ही प्याज खरीद पा रहे हैं.