गुना। राघोगढ़ में 20 जनवरी को नगर पालिका चुनाव होना है. जिसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जोर आजमाइश लगी हुई है. नगर पालिका चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए दोनों ही पार्टियां हरसंभव प्रयास कर रही हैं. एक तरफ जहां कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने राघोगढ़ की जनता को पत्र लिखकर वर्षों पुराने संबंधों का हवाला दिया, तो वहीं शिवराज सरकार के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मोची के साथ जमीन पर बैठकर कमल खिलाने की बातें की.
मोची के पास जमीन पर बैठे मंत्री तोमर: राघोगढ़ में चुनाव प्रचार करते हुए गुना जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एक मोची के साथ जमीन पर बैठकर चर्चा की. मंत्री ने मोची से चर्चा करते हुए बीजेपी को वोट देने की अपील की. इस दौरान एक भाजपा कार्यकर्ता ने मोची को बताया कि ये प्रभारी मंत्री हैं. प्रद्युमन सिंह तोमर ने आगे बढ़ते हुए ठेले पर मूंगफली भी खाई. साथ ही पानी बताशे का आनंद भी लिया.राघोगढ़ की जनता के बीच प्रचार करते हुए सब्जी बेचने वालों को फूलमाला पहनाकर स्वागत भी किया. राघोगढ़ नगर पालिका चुनाव के लिए घोषणा पत्र भी जारी किया है.
Dhar Civic Body Elections 2023: चुनाव प्रचार में धार पहुंचे सीएम, कांग्रेस को बताया झूठ की पार्टी
दिग्विजय ने दिया पुराने संबंधों का हवाला: वहीं दूसरी ओर राघोगढ़ नगरी के राजा दिग्विजय सिंह ने पत्र लिखकर राघोगढ़ की जनता को वर्षों पुराने संबंधों का हवाला दिया. दिग्विजय सिंह ने राघोगढ़ में 1970 के दशक से लेकर अब तक हुए विकास की बात का हवाला भी पत्र में दिया. दिग्विजय सिंह लिखते हैं कि पिछले नगर पालिका चुनाव के दौरान वे नर्मदा परिक्रमा कर रहे थे, तब 24 में से 20 सीटें कांग्रेस को जिताई थीं. इस बार वे भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं, इसलिए जनता के बीच नहीं पहुंच पाए. इस बार भी कांग्रेस को बहुमत से जिताना है. राघोगढ़ नगर पालिका चुनाव में जयवर्धन सिंह अकेले ही कांग्रेस की ओर से मोर्चा संभाले हुए हैं. जयवर्द्धन सिंह ने जल्द ही नल जल योजना के माध्यम से घर-घर मुफ्त पानी पहुंचाने का वादा किया है. राघोगढ़ नगर पालिका चुनाव दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह के लिये इसलिये भी जरूरी है क्योंकि इस सीट को कांग्रेस ने कभी नहीं गंवाया है. वहीं भाजपा लगातार राघोगढ़ राजपरिवार और कांग्रेस को घेरने में जुटी हुई है. बता दें आगामी 20 जनवरी को नगर पालिका की 24 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. वहीं 23 जनवरी को परिणाम आएंगे.