ETV Bharat / state

चाचौड़ा तहसील के पूरे रतोधना गांव को किया गया क्वॉरेंटाइन - रतोधना

जिले की चाचौड़ा तहसील के अंतर्गत आने वाले रतोधना गांव को पूरी तरह क्वॉरेंटाइन किया गया है, साथ ही गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों की सैंपलिंग भी की गई है.

Quarantine done to Ratodhana village of Chachauda tehsil
चाचौड़ा तहसील के रतोधना गांव को किया गया क्वॉरेंटाइन
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 11:07 PM IST

गुना: जिले की चाचौड़ा तहसील के अंतर्गत आने वाले रतोधना गांव को पूरी तरह क्वॉरेंटाइन किया गया है, साथ ही गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों की सैंपलिंग भी की गई है. आपको बता दें की रतोधना गांव के एक ही परिवार के चार सदस्य इंदौर में काम करते थे. जिस बिल्डिंग में रहते थे उसी में टीकमगढ़ निवासी जितेंद्र चीढ़ार नामक व्यक्ति ही रहता था, एक ही मकान में रहते हुए दोनों एक दूसरे से परिचित हो गए थे. टीकमगढ़ के युवक जितेंद्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने रतोधना गांव को क्वॉरेंटाइन कर दिया है.

डॉक्टर टिंकू वर्मा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि विश्वकर्मा परिवार के सदस्य 28 मार्च को रतोधना गांव आ गए थे उन चारों सदस्यों का परीक्षण भी किया गया था जिसमें सभी का परीक्षण सामान्य आया था. स्वास्थ्य विभाग को जब जानकारी प्राप्त हुई की टीकमगढ़ निवासी जितेंद्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, तब पूरा प्रशासनिक अमला और स्वास्थ्य विभाग रतोधना गांव पहुंचा और पहले तो विश्वकर्मा परिवार के चार सदस्यों को होम क्वॉरेंटाइन किया, उसके बाद लगभग 12 सौ की आबादी वाले पूरे गांव को ही क्वॉरेंटाइन किया गया है.

गुना: जिले की चाचौड़ा तहसील के अंतर्गत आने वाले रतोधना गांव को पूरी तरह क्वॉरेंटाइन किया गया है, साथ ही गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों की सैंपलिंग भी की गई है. आपको बता दें की रतोधना गांव के एक ही परिवार के चार सदस्य इंदौर में काम करते थे. जिस बिल्डिंग में रहते थे उसी में टीकमगढ़ निवासी जितेंद्र चीढ़ार नामक व्यक्ति ही रहता था, एक ही मकान में रहते हुए दोनों एक दूसरे से परिचित हो गए थे. टीकमगढ़ के युवक जितेंद्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने रतोधना गांव को क्वॉरेंटाइन कर दिया है.

डॉक्टर टिंकू वर्मा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि विश्वकर्मा परिवार के सदस्य 28 मार्च को रतोधना गांव आ गए थे उन चारों सदस्यों का परीक्षण भी किया गया था जिसमें सभी का परीक्षण सामान्य आया था. स्वास्थ्य विभाग को जब जानकारी प्राप्त हुई की टीकमगढ़ निवासी जितेंद्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, तब पूरा प्रशासनिक अमला और स्वास्थ्य विभाग रतोधना गांव पहुंचा और पहले तो विश्वकर्मा परिवार के चार सदस्यों को होम क्वॉरेंटाइन किया, उसके बाद लगभग 12 सौ की आबादी वाले पूरे गांव को ही क्वॉरेंटाइन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.