गुना। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक ओर सरकार अलग-अलग प्रयासों में जुटी है, वहीं दूसरी ओर पुलिस भी पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है. जनता लॉकडाउन का उल्लंघन न करे, इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस के अफसर व जवान कभी यमराज तो कभी कोरोना वायरस की झांकी लेकर लोगों को जागरूक करने सड़कों पर निकल रहे हैं. पुलिस द्वारा किए जा रहे इस तरह के प्रयोग न सिर्फ लोगों को पसंद आ रहे हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं. शनिवार को सिटी कोतवाली पुलिस के अधिकारी गाना गाते हुए कोरोना हेलमेट पहनकर एवं कोरोना वायरस बने स्वयंसेवकों के साथ शहरवासियों को जागरूक करने रैली लेकर निकले.
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अवनीत शर्मा के नेतृत्व में ये रैली हनुमान चौराहा, हाट रोड, सदर बाजार होते हुए कोतवाली पहुंची. जिसमें सिटी कोतवाली में पदस्थ उप निरीक्षक भागीरथ शाक्य देशभक्ति के गाने गाते हुए चल रहे थे. वहीं सिटी कोतवाली टीआई अवनीत शर्मा अपनी गाड़ी के साथ चल रहे थे और लोगों को समझाइश दे रहे थे, कि वो कोरोना महामारी में अपने घरों में रहे और ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले.