गुना। शहर में पारिवारिक विवाद के चलते मंगलवार को एक भाई ने दूसरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने का बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. जिसे पुलिस ने 48 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि मृतक बबूल यादव नशे का आदी था और परिवार में आए दिन झगड़ा करता रहता था. 28 जनवरी को बबलू यादव का भाई यशपाल यादव उसे समझाने घर गया तो बबूल यादव उसके साथ गाली-गलौज करने लगा. इस बात से यशपाल ने गुस्से में अपने भाई बबूल यादव को गोली मार दी. जिसमें उसकी मौत हो गई.
इसके अलावा दोनों भाइयों के बीच पैसों का लेन-देन भी झगड़े की एक वजह मानी जा रही है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही बंदूक का लाइसेंस रद्द कराने के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा है.