गुना। नगर पालिका सभागृह में समीक्षा बैठक हुई, इस दौरान एसडीएम ने कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही आंगनबाड़ी की सेवाओं से वंचित न रहे, इस अवसर पर परियोजना अधिकारी विजय सिंह कोरी ने बताया कि नवजीवन अभियान के अंतर्गत विकासखंड राधौगढ़ में 240 कुपोषित बच्चों को चिंहित किया गया है, जिसकी निगरानी के लिये महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारी एवं सेक्टर पर्यवेक्षक कुपोषित बच्चे के घर जाकर उनके परिजनों से चर्चा कर बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में आवश्यक मार्गदर्शन दे रहे हैं.
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं एस.डी.एम. राधौगढ़ ताम्रवाल महिला बाल विकास के सी.डी.पी.ओ. के साथ अभी तक ग्राम कड़ैया, बरसत, बाल्याखेड़ा एवं राधौगढ़ शहर के वार्डों में भ्रमण कर कुपोषित बच्चों के घर पहुंचे, और इन बच्चों को दवाइयां दी गई.
आयोजित बैठक में पर्यवेक्षिका प्रीति मौर्य, शालिनी श्रीवास्तव, संतोष विजयवर्गीय, चन्द्रकला शर्मा, वदंना दुबे, आशा पाराशर, मंजू राठौर एवं सुरभी कुशवाह तथा सविता भार्गव को श्री ताम्रवाल के द्वारा अपने-अपने मुख्यालय पर ही निवास करने तथा उनके आंगनबाड़ी केन्द्रों का पर्यवेक्षण अनुमोदित टूर प्रोग्राम के अनुसार ही करने के सबंध में कड़े निर्देश दिये गए.