गुना। राघोगढ़ नगरपालिका चुनाव के लिए सभी 64 मतदान केंद्रों पर वोटिंग प्रक्रिया शुरू होने के बाद मतदाताओं का उत्साह देखने को मिला. कड़ाके की ठंड में भी मतदाता अपने मताधिकार को उपयोग करने के लिए पोलिंग केंद्रों पर पहुंचे. वहीं पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने पत्नी सृजाम्या सिंह सहित वोट डाला. वहीं दिग्विजय सिंह के छोटे भाई विधायक लक्ष्मण सिंह ने भी पोलिंग क्रमांक 15 पर अपने मताधिकार का उपयोग किया. राघोगढ़ राजपरिवार भी वार्ड क्रमांक 06 में ही वोटिंग करता है, इस वार्ड में 1837 वोटर हैं.
हल्की मानसिकता का बयान: वोट डालने पहुंचे पूर्व मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने बयान देते हुए कहा कि राघोगढ़ में हमेशा सुख शांति प्रेम सद्भाव रहा है. पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का बयान नकारात्मक है और उनकी हल्की मानसिकता को दर्शाता है. जयवर्धन सिंह ने कहा कि चुनाव विकास के मुद्दों पर लड़ा जाता है न कि भय के मुद्दे पर. वहीं विधायक लक्ष्मण सिंह ने पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के बुलडोजर वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा भी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के बयानों को गंभीरता से नहीं लेती तो हम क्यों गंभीरता से लें.
शिवराज के मंत्री ने दी खुलेआम धमकी, बोले- कांग्रेसी BJP में शामिल हो जाएं, वरना...
-
राघौगढ़ के लोग कायर नहीं हैं जो गीदड़ भपकी से कोई डर जाएं।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) January 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
यह डर और कोई को दिखाना।
राघौगढ़ के मतदाता निडर हो कर मतदान करेंगे।
भाजपा में आ जाओ वरना बुलडोजर तैयार है, राघौगढ़ के मतदाताओं को मंत्री सिसोदिया की धमकी https://t.co/UVZ3yYc7bA
">राघौगढ़ के लोग कायर नहीं हैं जो गीदड़ भपकी से कोई डर जाएं।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) January 19, 2023
यह डर और कोई को दिखाना।
राघौगढ़ के मतदाता निडर हो कर मतदान करेंगे।
भाजपा में आ जाओ वरना बुलडोजर तैयार है, राघौगढ़ के मतदाताओं को मंत्री सिसोदिया की धमकी https://t.co/UVZ3yYc7bAराघौगढ़ के लोग कायर नहीं हैं जो गीदड़ भपकी से कोई डर जाएं।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) January 19, 2023
यह डर और कोई को दिखाना।
राघौगढ़ के मतदाता निडर हो कर मतदान करेंगे।
भाजपा में आ जाओ वरना बुलडोजर तैयार है, राघौगढ़ के मतदाताओं को मंत्री सिसोदिया की धमकी https://t.co/UVZ3yYc7bA
कायर नहीं राघौगढ़ की जनता: वहीं राज्यसभा सदस्य व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की घेराबंदी की है. दिग्विजय सिंह ने लिखा कि राघौगढ़ के लोग कायर नहीं हैं, जो गीदड़ भपकी से कोई डर जाए. यह डर और किसी को दिखाना, राघौगढ़ के मतदाता निडर हो कर मतदान करेंगे. बता दें चुनाव प्रचार के दौरान पंचायत मंत्री ने गुना के रुठियाई में बयान देते हुए कहा था कि जो भी कांग्रेसी हो वह चुपचाप खिसक जाए, क्योंकि 2023 में बीजेपी की सरकार बन रही है और मामा का बुलडोजर तैयार खड़ा है. वहीं शिवराज के मंत्री के इस बयान के बाद कांग्रेस महेंद्र सिंह सिसोदिया पर हमलावर है.