ETV Bharat / state

MP Guna : एक महिला के दो पति, दोनों कर रहे अपनी पत्नी होने का दावा, पुलिस भी उलझी - पुलिस भी उलझी

एक महिला के दो पति...सुनकर थोड़ा अजीब लगता है. लेकिन मध्यप्रदेश के गुना जिले में ऐसा ही मामला सामने आया है. दोनों पति महिला को अपनी पत्नी बता रहे हैं. एक का कहना है कि उसने महिला से 12 दिन पहले ही शादी की है तो दूसरे का कहना है कि उसने इसी महिला से 3 साल पहले शादी की है. मामला पुलिस के पास पहुंच गया है. खास बात है कि महिला आदिवासी सरपंच की बेटी बताई जा रही है.

MP Guna Two husbands of woman
एक महिला के दो पति, दोनों कर रहे अपनी पत्नी होने का दावा
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 3:08 PM IST

गुना। जिले में एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है. 28 वर्षीय महिला पर दो लोगों ने अपनी पत्नी होने का दावा किया है. विष्णु प्रसाद और राजेश सहरिया नाम के दो लोगों ने महिला को अपनी पत्नी बताया है. दोनों ही पति ने महिला पर अपना अपना दावा पेश किया है. इस मामले में महिला ने अपनी जुबां नहीं खोली है. दरअसल, विष्णु प्रसाद ने शादी के लिए रजनीकांत नाम के व्यक्ति से संपर्क किया था. रजनीकांत ने विष्णु को एक लड़की के बारे में बताया, जिसकी उम्र 28 वर्ष थी. इसके बदले में रजनीकांत ने विष्णु से 1.30 लाख रुपये देने की बात कही. विष्णु प्रसाद ने 1.30 लाख रुपये इकट्ठा करके रजनीकांत को दे दिए. रजनीकांत ने बताया कि युवती बैतूल जिले की निवासी है, जो शादी के लिए तैयार है.

8 फरवरी को हुई शादी : इसके बाद विष्णु प्रसाद ने सहमति देते हुए अशोकनगर जिले में बीते 08 फरवरी को युवती के साथ कोर्ट मैरिज कर ली. वहीं अगले ही दिन विष्णु ने अपने गांव पहुंचकर कुलदेवी के सामने भी युवती के साथ सात फेरे लिए. शादी करने के बाद विष्णु और उसकी पत्नी राजीखुशी साथ रहने लगे. कुछ दिन बाद रजनीकांत ने विष्णु प्रसाद को दोबारा फोन किया और कहा कि उसकी पत्नी की मां की तबियत खराब है, जो गुना के जिला अस्पताल में भर्ती है. बीमार मां अपनी बेटी से मिलना चाहती है. विष्णु ने उसकी पत्नी से कहा कि वो मोबाइल पर अपनी मां के हालचाल पूछ ले. लेकिन उसकी पत्नी ने कहा कि उसके पास मां का फोन नंबर नहीं है.

MP Guna Two husbands of woman
एक महिला के दो पति, दोनों कर रहे अपनी पत्नी होने का दावा

दूसरे पति ने बाइक पर बैठाया : इसके बाद विष्णु अपनी पत्नी को लेकर अगले ही दिन अशोकनगर से बस में बैठकर गुना पहुंच गया. बस स्टैंड से ऑटो रिक्शा पकड़कर वह जिला अस्पताल पहुंच गया. इसी दौरान जब विष्णु अस्पताल में उसकी पत्नी की मां की खोजबीन कर रहा था, तभी उसने देखा कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी पत्नी को मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले जा रहा है. विष्णु और उसके भाई ने भागकर मोटरसाइकिल को पकड़ लिया. विष्णु और मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति के बीच नोंकझोंक भी हुई. लेकिन मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने जब बताया कि ये उसकी पत्नी है तो विष्णु के पैरों तले जमीन खिसक गई.

MP Guna Two husbands of woman
एक महिला के दो पति, दोनों कर रहे अपनी पत्नी होने का दावा

दूसरे पति ने ये बताया : मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने अपना नाम राजेश सहरिया बताया. राजेश ने बताया कि उसकी शादी 3 वर्ष पहले हो चुकी है. वो अपनी पत्नी को 15 दिन पहले उसके मायके बजरंगढ में छोड़कर आया था. रोजगार की तलाश में वो ईंट भट्ठे पर काम करने गया था. उसने अपना मोबाइल भी पत्नी को दिया था, लेकिन जब उसने मोबाइल पर सम्पर्क करने की कोशिश की तो बात नहीं हो सकी. उसने एक ऑटो में अपनी पत्नी को बैठे हुए जिला अस्पताल जाते हुए देखा तो पीछा करते हुए अस्पताल आ गया. इसलिए वो अपनी पत्नी को साथ लेकर जा रहा है.

Vidisha Latest News: दो नाबालिग बच्चों को छोड़ पति ने की दूसरी शादी, महिला ने पति और परिवारजनों के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

पुलिस की जांच जारी : हैरानी की बात ये रही कि दोनों व्यक्तियों ने महिला पर अपनी पत्नी होने का दावा किया लेकिन महिला ने किसी के पक्ष में अपना मुंह नहीं खोला. रजनीकांत ने विष्णु से लड़की के बदले में 1.30 लाख रुपये वसूले थे, वो फरार हो गया है. महिला को लेकर दोनों पति थाने पहुंचे हैं. दोनों ही पति ने महिला पर अपना अधिकार जताते हुए आवेदन प्रस्तुत किया है. इस अजीबोगरीब मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में की गई तो पुलिस भी हरकत में आ गई. पुलिस ने महिला और उसके दोनों पतियों को थाने में बैठाकर बयान दर्ज किए हैं. महिला के हाथ-पर टैटू भी गुदा हुआ है. फिलहाल पुलिस की जांच जारी है.

गुना। जिले में एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है. 28 वर्षीय महिला पर दो लोगों ने अपनी पत्नी होने का दावा किया है. विष्णु प्रसाद और राजेश सहरिया नाम के दो लोगों ने महिला को अपनी पत्नी बताया है. दोनों ही पति ने महिला पर अपना अपना दावा पेश किया है. इस मामले में महिला ने अपनी जुबां नहीं खोली है. दरअसल, विष्णु प्रसाद ने शादी के लिए रजनीकांत नाम के व्यक्ति से संपर्क किया था. रजनीकांत ने विष्णु को एक लड़की के बारे में बताया, जिसकी उम्र 28 वर्ष थी. इसके बदले में रजनीकांत ने विष्णु से 1.30 लाख रुपये देने की बात कही. विष्णु प्रसाद ने 1.30 लाख रुपये इकट्ठा करके रजनीकांत को दे दिए. रजनीकांत ने बताया कि युवती बैतूल जिले की निवासी है, जो शादी के लिए तैयार है.

8 फरवरी को हुई शादी : इसके बाद विष्णु प्रसाद ने सहमति देते हुए अशोकनगर जिले में बीते 08 फरवरी को युवती के साथ कोर्ट मैरिज कर ली. वहीं अगले ही दिन विष्णु ने अपने गांव पहुंचकर कुलदेवी के सामने भी युवती के साथ सात फेरे लिए. शादी करने के बाद विष्णु और उसकी पत्नी राजीखुशी साथ रहने लगे. कुछ दिन बाद रजनीकांत ने विष्णु प्रसाद को दोबारा फोन किया और कहा कि उसकी पत्नी की मां की तबियत खराब है, जो गुना के जिला अस्पताल में भर्ती है. बीमार मां अपनी बेटी से मिलना चाहती है. विष्णु ने उसकी पत्नी से कहा कि वो मोबाइल पर अपनी मां के हालचाल पूछ ले. लेकिन उसकी पत्नी ने कहा कि उसके पास मां का फोन नंबर नहीं है.

MP Guna Two husbands of woman
एक महिला के दो पति, दोनों कर रहे अपनी पत्नी होने का दावा

दूसरे पति ने बाइक पर बैठाया : इसके बाद विष्णु अपनी पत्नी को लेकर अगले ही दिन अशोकनगर से बस में बैठकर गुना पहुंच गया. बस स्टैंड से ऑटो रिक्शा पकड़कर वह जिला अस्पताल पहुंच गया. इसी दौरान जब विष्णु अस्पताल में उसकी पत्नी की मां की खोजबीन कर रहा था, तभी उसने देखा कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी पत्नी को मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले जा रहा है. विष्णु और उसके भाई ने भागकर मोटरसाइकिल को पकड़ लिया. विष्णु और मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति के बीच नोंकझोंक भी हुई. लेकिन मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने जब बताया कि ये उसकी पत्नी है तो विष्णु के पैरों तले जमीन खिसक गई.

MP Guna Two husbands of woman
एक महिला के दो पति, दोनों कर रहे अपनी पत्नी होने का दावा

दूसरे पति ने ये बताया : मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने अपना नाम राजेश सहरिया बताया. राजेश ने बताया कि उसकी शादी 3 वर्ष पहले हो चुकी है. वो अपनी पत्नी को 15 दिन पहले उसके मायके बजरंगढ में छोड़कर आया था. रोजगार की तलाश में वो ईंट भट्ठे पर काम करने गया था. उसने अपना मोबाइल भी पत्नी को दिया था, लेकिन जब उसने मोबाइल पर सम्पर्क करने की कोशिश की तो बात नहीं हो सकी. उसने एक ऑटो में अपनी पत्नी को बैठे हुए जिला अस्पताल जाते हुए देखा तो पीछा करते हुए अस्पताल आ गया. इसलिए वो अपनी पत्नी को साथ लेकर जा रहा है.

Vidisha Latest News: दो नाबालिग बच्चों को छोड़ पति ने की दूसरी शादी, महिला ने पति और परिवारजनों के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

पुलिस की जांच जारी : हैरानी की बात ये रही कि दोनों व्यक्तियों ने महिला पर अपनी पत्नी होने का दावा किया लेकिन महिला ने किसी के पक्ष में अपना मुंह नहीं खोला. रजनीकांत ने विष्णु से लड़की के बदले में 1.30 लाख रुपये वसूले थे, वो फरार हो गया है. महिला को लेकर दोनों पति थाने पहुंचे हैं. दोनों ही पति ने महिला पर अपना अधिकार जताते हुए आवेदन प्रस्तुत किया है. इस अजीबोगरीब मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में की गई तो पुलिस भी हरकत में आ गई. पुलिस ने महिला और उसके दोनों पतियों को थाने में बैठाकर बयान दर्ज किए हैं. महिला के हाथ-पर टैटू भी गुदा हुआ है. फिलहाल पुलिस की जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.