ETV Bharat / state

MP Guna राघोगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष पद कांग्रेस के कब्जे में, विजय साहू की ताजपोशी - राघोगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष बने विजय साहू

गुना जिले की राघोगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मार ली है. कांग्रेस के विजय साहू नगरपालिका अध्यक्ष चुने गए हैं. कांग्रेस के पास जीत के लिए पर्याप्त संख्या बल था, लेकिन बीजेपी ने अंतिम समय तक जोर लगाया. हालांकि बीजेपी को हार का सामना देखना पड़ा.

Raghogarh municipal chairman election
राघोगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष पद कांग्रेस के कब्जे में
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 2:38 PM IST

गुना। राघोगढ़ में नगरपालिका अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए राजनीतिक उठापटक के बाद अखिरकार अध्यक्ष पद पर कांग्रेस काबिज हो गई है. नगरपालिका की 24 सीटों पर हुए पार्षद के चुनाव में 16 सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा किया था. वहीं भाजपा महज 8 सीटों पर सिमट कर रह गई थी. 8 पार्षद होने के बावजूद भाजपा खुद को चुनाव से बाहर नहीं मान रही थी. 13 का जादुई आंकड़ा छूने के लिए भाजपा को 5 पार्षदों की जरूरत थी. वहीं कांग्रेस के पास पहले से ही 16 पार्षद मौजूद थे. इसलिए उसे किसी की जरूरत नहीं थी.

जीत के बाद कांग्रेस में खुशी की लहर : इस चुनाव में भाजपा किसी भी तरह से कांग्रेस को वॉकओवर देना नहीं चाहती थी. लेकिन चुनाव होने के बाद कांग्रेस को 16 वोट मिले और विजय साहू अध्यक्ष पद के लिए चुने गए. विजय साहू ने भाजपा के गोपाल पटवा को 8 वोट से चुनाव हराया. रिटर्निंग अधिकारी आर अंजली द्वारा कांग्रेस के विजय साहू को अध्यक्ष पद का प्रमाण पत्र दिया गया. विजय साहू सबसे वरिष्ठ कांग्रेसी पार्षद हैं. इस जीत से कांग्रेस में खुशी की लहर व्याप्त है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बीजेपी ने काफी कोशिश की कि उनके पार्षद शायद पलट जाएं, लेकिन निराशा ही हाथ लगी.

Raghogarh municipal chairman election
राघोगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष पद कांग्रेस के कब्जे में

दिग्गी राजा के घर में सेंधमारी का डर, सुरक्षित स्थान पर भेजे गए कांग्रेस पार्षद

कांग्रेस ने बीजेपी को मौका नहीं दिया : कांग्रेस बखूबी जानती थी कि बीजेपी चुनावी उलटफेर में सक्षम है. इसलिए कांग्रेस ने अपने सभी पार्षदों को राजस्थान में शिफ्ट कर दिया था. सभी पार्षदों को देर रात राजस्थान से सुरक्षित राघोगढ़ लाया गया. इसके बाद जयवर्द्धन सिंह ने सभी कांग्रेसी पार्षदों की मीटिंग लेकर दिशा-निर्देश दिए. बता दें कि राघोगढ़ नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस विधायक जयवर्द्धन सिंह द्वारा खुद ही प्रचार प्रसार की कमान सम्हाली गई थी. इस प्रकार मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए राघोगढ़ नगरपालिका चुनाव अच्छी खबर लेकर आया है.

गुना। राघोगढ़ में नगरपालिका अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए राजनीतिक उठापटक के बाद अखिरकार अध्यक्ष पद पर कांग्रेस काबिज हो गई है. नगरपालिका की 24 सीटों पर हुए पार्षद के चुनाव में 16 सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा किया था. वहीं भाजपा महज 8 सीटों पर सिमट कर रह गई थी. 8 पार्षद होने के बावजूद भाजपा खुद को चुनाव से बाहर नहीं मान रही थी. 13 का जादुई आंकड़ा छूने के लिए भाजपा को 5 पार्षदों की जरूरत थी. वहीं कांग्रेस के पास पहले से ही 16 पार्षद मौजूद थे. इसलिए उसे किसी की जरूरत नहीं थी.

जीत के बाद कांग्रेस में खुशी की लहर : इस चुनाव में भाजपा किसी भी तरह से कांग्रेस को वॉकओवर देना नहीं चाहती थी. लेकिन चुनाव होने के बाद कांग्रेस को 16 वोट मिले और विजय साहू अध्यक्ष पद के लिए चुने गए. विजय साहू ने भाजपा के गोपाल पटवा को 8 वोट से चुनाव हराया. रिटर्निंग अधिकारी आर अंजली द्वारा कांग्रेस के विजय साहू को अध्यक्ष पद का प्रमाण पत्र दिया गया. विजय साहू सबसे वरिष्ठ कांग्रेसी पार्षद हैं. इस जीत से कांग्रेस में खुशी की लहर व्याप्त है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बीजेपी ने काफी कोशिश की कि उनके पार्षद शायद पलट जाएं, लेकिन निराशा ही हाथ लगी.

Raghogarh municipal chairman election
राघोगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष पद कांग्रेस के कब्जे में

दिग्गी राजा के घर में सेंधमारी का डर, सुरक्षित स्थान पर भेजे गए कांग्रेस पार्षद

कांग्रेस ने बीजेपी को मौका नहीं दिया : कांग्रेस बखूबी जानती थी कि बीजेपी चुनावी उलटफेर में सक्षम है. इसलिए कांग्रेस ने अपने सभी पार्षदों को राजस्थान में शिफ्ट कर दिया था. सभी पार्षदों को देर रात राजस्थान से सुरक्षित राघोगढ़ लाया गया. इसके बाद जयवर्द्धन सिंह ने सभी कांग्रेसी पार्षदों की मीटिंग लेकर दिशा-निर्देश दिए. बता दें कि राघोगढ़ नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस विधायक जयवर्द्धन सिंह द्वारा खुद ही प्रचार प्रसार की कमान सम्हाली गई थी. इस प्रकार मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए राघोगढ़ नगरपालिका चुनाव अच्छी खबर लेकर आया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.