गुना। जिले में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने खासी तबाही मचाई.आंधी के कारण कई पेड़ टूटकर गिर गए. जिले के राघोगढ़ के अहमदापुर गांव में आंधी के कारण बिजली का खंभा व ट्रांसफॉर्मर टूटकर गिर पड़ा. आंधी की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि कच्चे घरों की छत भी उड़ गईं. गुना, राघोगढ़, मधुसूदनगढ़, बीनागंज में बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली. आंधी की चपेट में आने से पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचा है. स्टेट हाइवे पर पेड़ टूटकर गिरने से जाम की स्थिति निर्मित हुई है.
गुना जिले की रुठियाई में ज्यादा नुकसान : आंधी व बारिश से सबसे ज्यादा खराब स्थिति रुठियाई में देखी गई. तेज़ हवाओं के कारण सैकड़ों बिजली के खंभे गिर गए. बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प हो गई. आंधी के कारण सैकड़ों पेड़ भी धराशाई हो गए. कई पेड़ तो वाहनों के ऊपर जा गिरे, जिससे खासा नुकसान हुआ है. गुना में बारिश को लेकर पूर्वानुमान था. बारिश के कारण कुछ हद तक गर्मी से राहत जरूर मिली है. हालांकि नौतपा में बारिश का होना अच्छा नहीं माना जाता. लेकिन इस दौरान आई तेज आंधी से लोग परेशान हो गए.
Also Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
इंदौर में भी आंधी से नुकसान : उधर, इंदौर में भी रविवार देर रात शहर में 40 से 50 प्रति किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलीं. इस कारण कई क्षेत्रों में पेड़ गिरने के साथ ही कई घरों के चद्दर उड़ गए. इस दौरान कई जगहों पर बिजली तार टूटने के कारण रहवासियों को रात जागकर गुजारनी पड़ी. उधर, बाणगंगा में पड़ोसी के मकान की दीवार गिरने से घर में सो रहे पति-पत्नी और ढाई साल की बच्ची हादसे का शिकार हो गए. जिसमें बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. इसका उपचार एमवाय हॉस्पिटल में जारी है. घायल पति-पत्नी को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है.