ETV Bharat / state

MP Guna आत्माराम पारधी हत्याकांड में फरार आरोपियों के घर CID की छापेमारी - घर पर नोटिस चस्पा

गुना जिले के आत्माराम पारधी हत्याकांड में फरार आरोपियों के घर पर सीआईडी ने छापेमारी की है. जिले के हिस्ट्रीशीटर रघु रोकड़ा के घर सीआईडी ने दबिश दी. सीआईडी टीम ने नोटिस चस्पा किए हैं. फरार सब इंस्पेक्टर का राइट हैंड है रघुराज तोमर उर्फ रघु. कई जिलों की पुलिस को उसकी तलाश है.

MP Guna CID raids house of absconding accused
आत्माराम पारधी हत्याकांड में फरार आरोपियों के घर CID की छापेमारी
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 12:22 PM IST

गुना। जिले के चर्चित आत्माराम पारधी हत्याकांड केस में फरार 30 हजार रुपए के इनामी हिस्ट्रीशीटर रघुराज तोमर उर्फ रघु रोकड़ा के पैतृक निवास मुरैना के ग्राम धीरबल का पुरा में सीआईडी ने दबिश दी. इस दौरान आरोपी के न मिलने से उसके घर पर धारा 82 का नोटिस चस्पा कर दिया गया. CID के डीएसपी सतीश चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह जगह दबिश दी जा रही है. एसआईटी ने मुरैना पहुंचकर आरोपी रघु के संभावित ठिकानों पर तलाश की है.

घर पर नोटिस चस्पा : आरोपी के न मिलने पर अंबाह तहसील, थाना, पंचायत कार्यालय और आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा किया है. इस दौरान पता चला है कि आरोपी रघु रोकड़ा के विरुद्ध मुरैना जिले के अंबाह, पोरसा, सिहोनिया, नगरा तथा ग्वालियर के बहोड़ापुर और राजस्थान के सेंपऊ थाने में चोरी, लूट, डकैती, मारपीट और हत्या के प्रयास की धाराओं में एक दर्जन मामले दर्ज हैं. गौरतलब है कि रघु रोकड़ा फरार हत्यारोपी और निलंबित एसआई रामवीर सिंह कुशवाहा उर्फ दाऊ का राइट हैंड है. फरार होने तक वह रामवीर के रूठियाई स्थित फार्म हाउस पर रह रहा था.

MP Guna CID raids house of absconding accused
आत्माराम पारधी हत्याकांड में फरार आरोपियों के घर CID की छापेमारी

आत्माराम पारधी हत्याकांड मामले में आरोपी के घर कुर्की का नोटिस चस्पा, हाजिर नहीं होने पर होगी कार्रवाई

कई मामले दर्ज हैं आरोपी पर : गुना जिले में भी उस पर कई अपराध दर्ज हैं. रघु रोकड़ा खुलेआम नेशनल हाइवे पर भी वसूली करता था. रुठियाई स्थित फार्म हाउस पर भी गैरकानूनी कार्य करता था. रघु के ऊपर राजस्थान में शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का भी आरोप है. ग्वालियर-चंबल संभाग के कई जिलों में उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं. सब इंस्पेक्टर रामवीर सिंह उर्फ दाऊ पिछले 2 महीनों से फरार है. CID की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. आत्माराम पारधी हत्याकांड में 5 आरोपी बनाए गए हैं. आरोपियों के नाम का इजाफा भी इस केस में हो सकता है. आत्माराम पारधी हत्याकांड मामले में फरार सब इंस्पेक्टर रामवीर सिंह, रघुराज तोमर समेत अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. संपत्ति कुर्की के नोटिस घर के बाहर चस्पा किये गए हैं.

गुना। जिले के चर्चित आत्माराम पारधी हत्याकांड केस में फरार 30 हजार रुपए के इनामी हिस्ट्रीशीटर रघुराज तोमर उर्फ रघु रोकड़ा के पैतृक निवास मुरैना के ग्राम धीरबल का पुरा में सीआईडी ने दबिश दी. इस दौरान आरोपी के न मिलने से उसके घर पर धारा 82 का नोटिस चस्पा कर दिया गया. CID के डीएसपी सतीश चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह जगह दबिश दी जा रही है. एसआईटी ने मुरैना पहुंचकर आरोपी रघु के संभावित ठिकानों पर तलाश की है.

घर पर नोटिस चस्पा : आरोपी के न मिलने पर अंबाह तहसील, थाना, पंचायत कार्यालय और आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा किया है. इस दौरान पता चला है कि आरोपी रघु रोकड़ा के विरुद्ध मुरैना जिले के अंबाह, पोरसा, सिहोनिया, नगरा तथा ग्वालियर के बहोड़ापुर और राजस्थान के सेंपऊ थाने में चोरी, लूट, डकैती, मारपीट और हत्या के प्रयास की धाराओं में एक दर्जन मामले दर्ज हैं. गौरतलब है कि रघु रोकड़ा फरार हत्यारोपी और निलंबित एसआई रामवीर सिंह कुशवाहा उर्फ दाऊ का राइट हैंड है. फरार होने तक वह रामवीर के रूठियाई स्थित फार्म हाउस पर रह रहा था.

MP Guna CID raids house of absconding accused
आत्माराम पारधी हत्याकांड में फरार आरोपियों के घर CID की छापेमारी

आत्माराम पारधी हत्याकांड मामले में आरोपी के घर कुर्की का नोटिस चस्पा, हाजिर नहीं होने पर होगी कार्रवाई

कई मामले दर्ज हैं आरोपी पर : गुना जिले में भी उस पर कई अपराध दर्ज हैं. रघु रोकड़ा खुलेआम नेशनल हाइवे पर भी वसूली करता था. रुठियाई स्थित फार्म हाउस पर भी गैरकानूनी कार्य करता था. रघु के ऊपर राजस्थान में शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का भी आरोप है. ग्वालियर-चंबल संभाग के कई जिलों में उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं. सब इंस्पेक्टर रामवीर सिंह उर्फ दाऊ पिछले 2 महीनों से फरार है. CID की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. आत्माराम पारधी हत्याकांड में 5 आरोपी बनाए गए हैं. आरोपियों के नाम का इजाफा भी इस केस में हो सकता है. आत्माराम पारधी हत्याकांड मामले में फरार सब इंस्पेक्टर रामवीर सिंह, रघुराज तोमर समेत अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. संपत्ति कुर्की के नोटिस घर के बाहर चस्पा किये गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.