ETV Bharat / state

MP: सिंधिया समर्थक मंत्रियों की रग रग में गद्दारी! महेंद्र सिंह सिसोदिया के बयान पर कांग्रेस हमलावर

मध्यप्रदेश पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के बयान पर अब कांग्रेस हमलावर है. दरअसल सिसोदिया (Mahendra Singh Sisodia) ने कहा था कि ऐसे लोगों पर धिक्कार है जो पार्टी में रहकर गद्दारी करते हैं, इसी बात पर कांग्रेस ने हमला करते हुए कहा है कि सिंधिया समर्थक मंत्रियों की तो रग रग में गद्दारी है और अब वे ही लोग गद्दारी का पाठ पढ़ा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 1:02 PM IST

गुना। एमपी सरकार पंचायत के मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया इन दिनों त्रिदेव यात्रा निकाल रहे हैं, इसी के तहत यात्रा के दौरान बमोरी में मंत्री सिसोदिया ने गद्दारी का पाठ पढ़ाते हुए बयान दिया कि, "जो भी व्यक्ति पार्टी के साथ गद्दारी करे, उसकी बिल्कुल न सुनें. ईश्वर के घर सच चलता है झूठ नहीं, पार्टी के साथ धोखा करने वालों की बातों में न आएं. मुझे टिकिट मिले या न मिले, जिसे मिले उसे जिता कर लाना है."

पार्टी में रहकर गद्दारी करने वालों पर धिक्कार: बमोरी त्रिदेव सम्मेलन में कमल पुष्प अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, इस दौरान मंत्री सिसोदिया (Mahendra Singh Sisodia) ने कहा कि, "देश में भाजपा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार में है, प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान है और आपकी बमोरी क्षेत्र का विधायक पंचायत मंत्री के रूप में है. आप अभी सत्ता में हो यही हमारे बमोरी विधानसभा के त्रिदेव कार्यकर्ताओं का सम्मान है, हमारे त्रिदेव कार्यकर्ताओं का संदेश है कि बमोरी विधान सभा में कोई भी कार्यकर्ताओं को टिकट मिलेगा. मैं सदेव उनके साथ कंधा से कंधा मिलाकर साथ दूंगा, मुझे आपने 53 हजार से जिताया और इस बार भी में 60 हजार से चुनाव जीतूंगा. यह विश्वास मुझे सभी त्रिदेव कार्यकर्ताओं के दम पर है, जिनकी निष्ठा, मेहनत और लगन ने एक पौधे को वट वृक्ष बनाया उनका सम्मान गौरव की बात है. ऐसे लोगों पर धिक्कार है जो पार्टी में रहकर गद्दारी करते हैं."

मंत्री सिसोदिया ने सीएम जनसभास्थल का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दी हिदायत

सिंधिया समर्थक मंत्रियों की रग रग में गद्दारी: पंचायत मंत्री के बयान पर कांग्रेस ने कटाक्ष किया है, कांग्रेस ने कहा गद्दारी सिंधिया समर्थक मंत्रियों की रग रग में है, कांग्रेस के साथ गद्दारी करने वाले अब पाठ पढ़ा रहे हैं. इसके साथ ही पूर्व मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने भी पंचायत मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि 35 करोड़ रुपये लेकर कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले लोग अब गद्दारी का पाठ पढ़ा रहे हैं.

गुना। एमपी सरकार पंचायत के मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया इन दिनों त्रिदेव यात्रा निकाल रहे हैं, इसी के तहत यात्रा के दौरान बमोरी में मंत्री सिसोदिया ने गद्दारी का पाठ पढ़ाते हुए बयान दिया कि, "जो भी व्यक्ति पार्टी के साथ गद्दारी करे, उसकी बिल्कुल न सुनें. ईश्वर के घर सच चलता है झूठ नहीं, पार्टी के साथ धोखा करने वालों की बातों में न आएं. मुझे टिकिट मिले या न मिले, जिसे मिले उसे जिता कर लाना है."

पार्टी में रहकर गद्दारी करने वालों पर धिक्कार: बमोरी त्रिदेव सम्मेलन में कमल पुष्प अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, इस दौरान मंत्री सिसोदिया (Mahendra Singh Sisodia) ने कहा कि, "देश में भाजपा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार में है, प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान है और आपकी बमोरी क्षेत्र का विधायक पंचायत मंत्री के रूप में है. आप अभी सत्ता में हो यही हमारे बमोरी विधानसभा के त्रिदेव कार्यकर्ताओं का सम्मान है, हमारे त्रिदेव कार्यकर्ताओं का संदेश है कि बमोरी विधान सभा में कोई भी कार्यकर्ताओं को टिकट मिलेगा. मैं सदेव उनके साथ कंधा से कंधा मिलाकर साथ दूंगा, मुझे आपने 53 हजार से जिताया और इस बार भी में 60 हजार से चुनाव जीतूंगा. यह विश्वास मुझे सभी त्रिदेव कार्यकर्ताओं के दम पर है, जिनकी निष्ठा, मेहनत और लगन ने एक पौधे को वट वृक्ष बनाया उनका सम्मान गौरव की बात है. ऐसे लोगों पर धिक्कार है जो पार्टी में रहकर गद्दारी करते हैं."

मंत्री सिसोदिया ने सीएम जनसभास्थल का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दी हिदायत

सिंधिया समर्थक मंत्रियों की रग रग में गद्दारी: पंचायत मंत्री के बयान पर कांग्रेस ने कटाक्ष किया है, कांग्रेस ने कहा गद्दारी सिंधिया समर्थक मंत्रियों की रग रग में है, कांग्रेस के साथ गद्दारी करने वाले अब पाठ पढ़ा रहे हैं. इसके साथ ही पूर्व मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने भी पंचायत मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि 35 करोड़ रुपये लेकर कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले लोग अब गद्दारी का पाठ पढ़ा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.