गुना। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई व गुना जिले के चाचौड़ा से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने फिर पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे से अपने मन की बात कही है. लक्ष्मण सिंह ने कहा है कि खड़गे जी को बधाई. आशा करते हैं कि परिणाम देने वालों को पुरस्कृत करेंगे और दलालों को जवाबदारी नहीं देंगे. तभी पार्टी सत्ता में आएगी.
![Laxman Singh advised Mallikarjun Kharge](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-gun-01laxman_27102022203340_2710f_1666883020_156.jpg)
लगातार कर रहे हैं बयानबाजी : एमएलए लक्ष्मण सिंह ने जमीनी कार्यकर्ताओं को मजबूत करने की सलाह भी खड़गे को दी है. विघायक लक्ष्मण सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मांग की है कि पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत किया जाए. जिससे उनका मनोबल बढ़ेगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के दौरान और उससे पहले भी लक्ष्मण सिंह ने लगातार बयानबाजी की है.
![Laxman Singh advised Mallikarjun Kharge](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-gun-01laxman_27102022203340_2710f_1666883020_976.jpg)
कांग्रेस विधायक Laxman Singh ने भाजपा नेता पर ली चुटकी, Digvijay Singh ने कहा बहुत खूब छोटे साहब
राम रहीम पर टिप्पणी : लक्ष्मण सिंह ने राम रहीम के खिलाफ भी टिप्पणी की है. उन्होंने राम रहीम की जमानत पर भी एतराज जताया है. लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा -डेरा सच्चा या "गंदा"सौदा के बाबा गुरमीत राम रहीम जैसे अपराधी को चुनाव के पहले पैरोल पर छोड़ना अनुचित है. जो नेता इसका आशिर्वाद लेने गए हैं, जनता से आग्रह है, उन्हें अवश्य हराएं. "घटिया"राजनीति पर विराम लगना चाहिए. (MP Congress MLA Laxman Singh) (Laxman Singh advised party president) (Laxman Singh advised Mallikarjun Kharge)