ETV Bharat / state

लक्ष्मण सिंह देते हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया को नसीहत, इस बार उन्होने किया कुछ ऐसा कि हुई चर्चा

मप्र के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने एक बार फिर सिंधिया को कठघरे में खड़ा किया है. (Lakshman singh advised to Scindia) बता दें कि इस बार लक्ष्मण सिंह ने सिंधिया को LER वाले बयान पर घेरा है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा-

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 11:12 AM IST

Updated : Jan 11, 2023, 11:34 AM IST

गुना। हमेशा अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई और कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल एक बार फिर उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को नसीहत दी है. (Lakshman singh advised to Scindia) लक्ष्मण सिंह ने कहा कि, किसानों को आगे रखते हुए सत्ताधारी दल की नीयत पर भी सवाल खड़े किए हैं, बता दें कि कल प्रवासी भारतीय सम्मेलन दिवस के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि, "LER का ध्यान रखिएगा. यानि Learn, Earn And Do Return."

  • सिंधिया जी के बयान "learn,earn,but return",LER,में थोड़े संशोधन की आवश्यकता है।अर्थार्थ,"सीखो,कमाओ,परंतु उद्योग नहीं लगाओ तो किसानों की महंगी भूमि लौटाओ।"learn,earn,otherwise return"@INCMP @BJP4India

    — lakshman singh (@laxmanragho) January 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

किसानों की भूमि लौटाओ: चाचौडा से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने लिखा है कि " सिंधिया जी के बयान 'learn, earn, but return' LER, में थोड़े संशोधन की आवश्यकता है. अर्थार्थ,"सीखो, कमाओ, परंतु उद्योग नहीं लगाओ तो किसानों की महंगी भूमि लौटाओ. "learn, earn, otherwise return." हालांकि अभी तक लक्ष्मण सिंह के बयान को लेकर भाजपा ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है.

क्या था सिंधिया का बयान: 17वें प्रवासी भारतीय सम्मलेन को संबोधित करते हुए मंगलवार को इंदौर में सिंधिया ने कहा था कि "(Learn, Earn & Return)सीखिये, कमाइये और लौटाइये..क्योंकि आपका भाग्य यहीं है. इसी भाग्यविधाता भारतभूमि पर.."अब सिंधिया के इसी बयान पर कांग्रेस हमलावर है.

लक्ष्मण सिंह ने पार्टी को दिखाया आईना, राहुल की यात्रा के बावजूद क्षेत्र में विधायकों की स्थिति खराब

सिंधिया को पहले भी घेर चुके हैं विधायक: बता दें कि लक्ष्मण सिंह अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चाओं में बने रहते हैं, इससे पहले भी उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों को कठघरे में खड़ा किया है. हाल ही में लक्ष्मण सिंह द्वारा चाचौडा को जिला बनाने की मांग को लेकर पदयात्रा निकालने की लिए सुर्खियों में थे.

गुना। हमेशा अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई और कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल एक बार फिर उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को नसीहत दी है. (Lakshman singh advised to Scindia) लक्ष्मण सिंह ने कहा कि, किसानों को आगे रखते हुए सत्ताधारी दल की नीयत पर भी सवाल खड़े किए हैं, बता दें कि कल प्रवासी भारतीय सम्मेलन दिवस के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि, "LER का ध्यान रखिएगा. यानि Learn, Earn And Do Return."

  • सिंधिया जी के बयान "learn,earn,but return",LER,में थोड़े संशोधन की आवश्यकता है।अर्थार्थ,"सीखो,कमाओ,परंतु उद्योग नहीं लगाओ तो किसानों की महंगी भूमि लौटाओ।"learn,earn,otherwise return"@INCMP @BJP4India

    — lakshman singh (@laxmanragho) January 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

किसानों की भूमि लौटाओ: चाचौडा से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने लिखा है कि " सिंधिया जी के बयान 'learn, earn, but return' LER, में थोड़े संशोधन की आवश्यकता है. अर्थार्थ,"सीखो, कमाओ, परंतु उद्योग नहीं लगाओ तो किसानों की महंगी भूमि लौटाओ. "learn, earn, otherwise return." हालांकि अभी तक लक्ष्मण सिंह के बयान को लेकर भाजपा ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है.

क्या था सिंधिया का बयान: 17वें प्रवासी भारतीय सम्मलेन को संबोधित करते हुए मंगलवार को इंदौर में सिंधिया ने कहा था कि "(Learn, Earn & Return)सीखिये, कमाइये और लौटाइये..क्योंकि आपका भाग्य यहीं है. इसी भाग्यविधाता भारतभूमि पर.."अब सिंधिया के इसी बयान पर कांग्रेस हमलावर है.

लक्ष्मण सिंह ने पार्टी को दिखाया आईना, राहुल की यात्रा के बावजूद क्षेत्र में विधायकों की स्थिति खराब

सिंधिया को पहले भी घेर चुके हैं विधायक: बता दें कि लक्ष्मण सिंह अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चाओं में बने रहते हैं, इससे पहले भी उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों को कठघरे में खड़ा किया है. हाल ही में लक्ष्मण सिंह द्वारा चाचौडा को जिला बनाने की मांग को लेकर पदयात्रा निकालने की लिए सुर्खियों में थे.

Last Updated : Jan 11, 2023, 11:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.