ETV Bharat / state

ग्वालियर यूनाइटेड नेशनल आर्मी कहने पर विधायक ने जताई आपत्ति, कहा- चमचागिरी की हद होती है - विधायक लक्ष्मण सिंह

दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने गुना को ग्वालियर यूनाइटेड नेशनल आर्मी कहने पर आपत्ति दर्ज कराई है. लक्ष्मण सिंह ने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि गुना के नाम को ग्वालियर से जोड़ना गलत है.

lakshman singh
लक्ष्मण सिंह
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 8:02 PM IST

गुना। राघौगढ़ किले की ओर से ग्वालियर महल पर बयानों के जरिए हमला जारी है. इस बार चांचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह ने मोर्चा संभाला है. दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने गुना को ग्वालियर यूनाइटेड नेशनल आर्मी कहने पर आपत्ति दर्ज कराई है. लक्ष्मण सिंह ने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि गुना के नाम को ग्वालियर से जोड़ना गलत है.

  • गुना को कहा जा रहा है "Gwalior united national army"!!चमचागिरी की सभी हद पार हो चुकी हैं!!"गुनिया"नदी के किनारे बसे शहर को "गुना"कहा गया,यह इतिहास बताता है। @INCMP @OfficeOfKNath @BJP4MP

    — lakshman singh (@laxmanragho) June 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सियासत में आया उबाल
गुनिया नदी किनारे बसे होने की वजह से इस शहर को गुना कहा गया, लेकिन कुछ लोग चमचागिरी की हदों को पार कर रहे हैं और इसे ग्वालियर महल से जोड़ते हुए 'ग्वालियर यूनाइटेड नेशन आर्मी' कह रहे हैं. विधायक के इस ट्वीट के बाद सियासत में उबाल आना तय माना जा रहा है.

प्रशासन और भाजपा नेताओं की ईंट से ईंट बजा देंगे- लक्ष्मण सिंह

अब तक ऐसा कोई मौका नहीं आया है, जब राघौगढ़ किले की तरफ से बयानों का हमला हो और ग्वालियर महल की तरफ से जवाब नहीं दिया गया हो. हालांकि महल की ओर से उनके सिपहसालार पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया कमान संभालते हैं. देखना है लक्ष्मण सिंह के ट्वीट पर इस बार महल की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है?

गुना। राघौगढ़ किले की ओर से ग्वालियर महल पर बयानों के जरिए हमला जारी है. इस बार चांचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह ने मोर्चा संभाला है. दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने गुना को ग्वालियर यूनाइटेड नेशनल आर्मी कहने पर आपत्ति दर्ज कराई है. लक्ष्मण सिंह ने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि गुना के नाम को ग्वालियर से जोड़ना गलत है.

  • गुना को कहा जा रहा है "Gwalior united national army"!!चमचागिरी की सभी हद पार हो चुकी हैं!!"गुनिया"नदी के किनारे बसे शहर को "गुना"कहा गया,यह इतिहास बताता है। @INCMP @OfficeOfKNath @BJP4MP

    — lakshman singh (@laxmanragho) June 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सियासत में आया उबाल
गुनिया नदी किनारे बसे होने की वजह से इस शहर को गुना कहा गया, लेकिन कुछ लोग चमचागिरी की हदों को पार कर रहे हैं और इसे ग्वालियर महल से जोड़ते हुए 'ग्वालियर यूनाइटेड नेशन आर्मी' कह रहे हैं. विधायक के इस ट्वीट के बाद सियासत में उबाल आना तय माना जा रहा है.

प्रशासन और भाजपा नेताओं की ईंट से ईंट बजा देंगे- लक्ष्मण सिंह

अब तक ऐसा कोई मौका नहीं आया है, जब राघौगढ़ किले की तरफ से बयानों का हमला हो और ग्वालियर महल की तरफ से जवाब नहीं दिया गया हो. हालांकि महल की ओर से उनके सिपहसालार पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया कमान संभालते हैं. देखना है लक्ष्मण सिंह के ट्वीट पर इस बार महल की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.