गुना। हेलो... मंत्री सिसोदिया बोल रहा हूं, कंट्रोल रूम इमरजेंसी केस है, खाली बेड कहा हैं? इस पर कंट्रोल रूम ऑपरेटर से तत्काल जबाव मिला और पूरी व्यवस्था की जानकारी दी. यह चर्चा रात करीब 12 बजे की थी. पूरी जानकारी मिलने के बाद पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने जिले में कोरोना माहमारी के बीच अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं और निगरानी पर प्रशासन के प्रति संतोष व्यक्त किया है. मंत्री सिसोदिया ने यह बात कोविड महामारी के दौरान जिले में किए जा रहे उपचार और बचाव कार्य की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को बताई.
- किसानों के लिए भी की गई व्यवस्था
बैठक में प्रभारी मंत्री सिसोदिया ने संबोधित करते हुए कहा कि जिले में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है. इसे रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाए. गांव के लोग शहर में न आएं, इसके लिए गेहूं खरीदी के 74 केंद्र खुले हैं. इसके अलावा मंडी में भीड़ न हो इसके लिए एक ट्रैक्टर पर दो व्यक्तियों के आने की अनुमति दिए जाने पर विचार किया है.
- सख्ती से हो कोरोना गाइडलाइन का पालन
मंत्री सिसोदिया ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन और कोरोना कर्फ्यू का पालन सख्ती से कराया जाए. ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों की तरफ आने वाली भीड़ से कोरोना बहुत तेजी से फैल रहा है. इसे रोकने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं. उन्होंने सरकारी और निजी अस्पतालों में उपचार के लिए पलंगों की संख्या, ऑक्सीजन की उपलब्धता, रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता, कंट्रोल रूम और कोरोना कर्फ्यू आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए.
खंडवा पहुंचे वन मंत्री शाह, संक्रमितों से कहा- जल्द हो जाओगे ठीक
- ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी नहीं
मंत्री ने बताया कि जिले में रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध है. इन्हें सरकारी अस्पताल और प्राइवेट अस्पतालों को भी इंजेक्शन दिया जाएगा. ऑक्सीजन की कमी नहीं है, निरंतर आपूर्ति पर निगरानी रखे हुए हैं. निजी और सरकारी अस्पतालों को मिलाकर मौजूदा हालात के अनुसार लोगों का इलाज किया जा रहा है. पॉजिटिव पाए गए बिना लक्षण वाले मरीजों के लिए एकलव्य आवासीय विद्यालय में 100 बिस्तर का क्वारेंटीन सेंटर बनाया गया है. शहर में सैनिटाइजेशन कंटेनमेंट एरिया में कराया जा रहा है.
सीधी में आज से कोरोना कर्फ्यू, 25 अप्रैल तक रहेगी तालाबंदी
- निर्णय के प्रमुख बिंदु
विगत दिवस गुना में 142 पॉजिटिव केस आए थे. जो कि गंभीर स्थिति का परिचायक है. गांव के लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए कुछ दिनों के लिए शहरों की ओर आने से रोका जाएगा. शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी निशुल्क मास्क वितरण के आदेश मंत्री सिसोदिया ने दिए. स्टेशन पर 24 घंटे निगरानी के साथ थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. 1,075 पर कंट्रोल रूम 24 घंटे काम कर रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में होने वाली शादी-समारोह, उत्सवों पर रोक लगाई जाएगी.