ETV Bharat / state

विकास की धीमी रफ्तार पर मंत्री ने जताया दुखः, कहा- उम्मीदों से रह गए पीछे - मंत्री महेंद्र सिसोदिया

गुना में एक शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया ने क्षेत्र में उद्योग विकास की धीमी गति पर दुख जताया और लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही क्षेत्र के औद्योगिक विकास पर काम किया जाएगा.

minister-mahendra-sisodia-statment-on-industries-development-in-guna
श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 3:16 PM IST

गुना। औद्योगिक क्षेत्र के उद्योग पार्क में मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया ने कम्युनिटी हॉल का शिलान्यास किया, इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें खेद है कि क्षेत्र में उद्योगों का विकास उस गति से नहीं हो सका, जिस गति से होना था. क्षेत्र में उद्योग लगाने की कोशिश की गई थी. हालांकि, ये कोशिश पूरी तरह सफल नहीं पाई. लेकिन अब प्रदेश की कमलनाथ सरकार औद्योगिक विकास के लिए वचनबद्ध है.

श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया

उन्होंने कहा कि किसी भी देश के विकास में उद्योगों की अहम भूमिका होती है, इस बजट में उद्योगों के लिए कुछ नहीं किया गया है. जब तक उद्योगों को सब्सिडी-छूट और तमाम तरह की सुविधाएं नहीं दी जाएंगी, तब तक ये उद्योग सफल नहीं हो पाएंगे.

प्रदेश सरकार इस बारे में लगातार विचार कर रही है, क्षेत्र के उद्योग बीमार यूनिट बन गए हैं. लीज एग्रीमेंट रिवाइज किए गए, फिर भी यहां उस गति से विकास नहीं हो पाया है. मंत्री ने खेद जताते हुए कहा कि उन्हें दुख है कि जब से वे मंत्री बने हैं, उद्योग जगत के लिए कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं कर पाए. अब जिला प्रशासन व क्षेत्र के उद्यमियों के साथ बैठकर कार्य योजना बनाई जाएगी, ताकि क्षेत्र का औद्योगिक विकास सुनिश्चित किया जा सके.

मंत्री ने कहा कि जिले में बंद पड़ी उन यूनिटों पर सरकार काम करेगी, जिन यूनिटों को दोबारा शुरू किया जा सकता है, वे फिर शुरू होंगे, जबकि जिले में बंद पड़ी साइकिल फैक्ट्री को डिस्मेंटल कर उसकी जमीन का उपयोग किया जाएगा.

गुना। औद्योगिक क्षेत्र के उद्योग पार्क में मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया ने कम्युनिटी हॉल का शिलान्यास किया, इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें खेद है कि क्षेत्र में उद्योगों का विकास उस गति से नहीं हो सका, जिस गति से होना था. क्षेत्र में उद्योग लगाने की कोशिश की गई थी. हालांकि, ये कोशिश पूरी तरह सफल नहीं पाई. लेकिन अब प्रदेश की कमलनाथ सरकार औद्योगिक विकास के लिए वचनबद्ध है.

श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया

उन्होंने कहा कि किसी भी देश के विकास में उद्योगों की अहम भूमिका होती है, इस बजट में उद्योगों के लिए कुछ नहीं किया गया है. जब तक उद्योगों को सब्सिडी-छूट और तमाम तरह की सुविधाएं नहीं दी जाएंगी, तब तक ये उद्योग सफल नहीं हो पाएंगे.

प्रदेश सरकार इस बारे में लगातार विचार कर रही है, क्षेत्र के उद्योग बीमार यूनिट बन गए हैं. लीज एग्रीमेंट रिवाइज किए गए, फिर भी यहां उस गति से विकास नहीं हो पाया है. मंत्री ने खेद जताते हुए कहा कि उन्हें दुख है कि जब से वे मंत्री बने हैं, उद्योग जगत के लिए कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं कर पाए. अब जिला प्रशासन व क्षेत्र के उद्यमियों के साथ बैठकर कार्य योजना बनाई जाएगी, ताकि क्षेत्र का औद्योगिक विकास सुनिश्चित किया जा सके.

मंत्री ने कहा कि जिले में बंद पड़ी उन यूनिटों पर सरकार काम करेगी, जिन यूनिटों को दोबारा शुरू किया जा सकता है, वे फिर शुरू होंगे, जबकि जिले में बंद पड़ी साइकिल फैक्ट्री को डिस्मेंटल कर उसकी जमीन का उपयोग किया जाएगा.

Intro:Body:

mahendra sisodia 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.