गुना। मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री महेन्द्र सिसोदिया ने पूर्व की बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में मृत व्यक्तियों के फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर लाखों रुपये का घोलमोल किया गया. मंत्री ने कहा कि यह स्थिति सिर्फ गुना में ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के नगर पालिका और नगर निगम में लगभग यही हाल था.
मंत्री महेंद्र सिसोदिया ने जांच की मांग की थी फिलहाल अब उनकी जांच शुरू हुई है. मंत्री ने कहा कि जल्द ही वो लोग बेनकाब होंगे जिन्होंने मृत व्यक्तियों के नाम पर पैसा निकालकर हजम कर गए. मंत्री इस प्रकार के लाखों रुपये के हुए घोटाले की जांच कराकर बीजेपी के चाल चरित्र और चेहरा बेनकाब करने की बात कह रहे हैं.
गौरतलब है कि पूर्व की शिवराज सरकार के समय जनकल्याण संबल योजना शुरू हुई थी. इस योजना के तहत श्रमिक कार्ड वाले मृत व्यक्तियों के परिजनों को सहायता राशि के तौर पर दो लाख रुपये देना भी शामिल था. मंत्री का आरोप है कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए नगर पालिका में एक रैकेट बना. जो मरे हुए लोगों के नाम तलाशकर उनके परिजनों से संपर्क कर उन्हें आर्थिक सहायता दिलाने आश्वासन में लिया गया.