गुना। रविवार को एमपी के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बमोरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बनेह में बने विद्युत सब-स्टेशन का भूमिपूजन किया. भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने अपना वादा पूरा करने की बात कही. पंचायत मंत्री ने कहा कि "मेरा सदैव प्रयत्न रहता है कि जो भी वादा मैंने अपनी बमौरी विधानसभा क्षेत्र की जनता जनार्दन से किया है, उसे हर हाल में पूरा करूं, जो बात ज़ुबान से निकली है उसे अक्षरतः पूरा करूं". इस दौरान मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने करीब 11 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन के साथ-साथ अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लिया.
पंचायत मंत्री ने बताया अपना सपना: पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बमौरी विधानसभा के बनेह गांव में विद्युत सबस्टेशन के भूमिपूजन के अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा धर्म ही नहीं कर्तव्य भी है कि मैं आमजनों की चिंता करते हुए उनकी समस्याओं के साथ-साथ उनकी मांगों को पूरा कर सकू. उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि हमारा किसान सबसे उन्नत खेती करें. सिसोदिया ने बयान देते हुए कहा कि अभी पंद्रह और विद्युत उपकेंद्रों का प्रस्ताव भोपाल भेजा है, जिसकी स्वीकृति शीघ्र मिल जाएगी.
MP: सिंधिया समर्थक मंत्रियों की रग रग में गद्दारी! महेंद्र सिंह सिसोदिया के बयान पर कांग्रेस हमलावर
मंत्री ने ग्रामीणों को दिखाया ड्रोन कैमरा: विद्युत सब-स्टेशन का भूमिपूजन के दौरान पंचायत मंत्री ने करीब 11 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन के साथ साथ अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लिया. उन्होंने ग्राम बनेह में 3 करोड 25 लाख के 33/11 केव्ही विद्युत सब स्टेशन, 2.48 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बनेह से सबरामोदी सड़क के साथ ही 3.22 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली धाननखेडी से सबरामोदी सड़क का भूमि पूजन किया. पंचायत मंत्री ने ग्रामीणों को ड्रोन कैमरा भी दिखाया जिससे निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग की जाएगी. जिससे गुणवत्ता की निगरानी के साथ-साथ समय सीमा में निर्माण कार्य पूरे होंगे.