गुना। राघौगढ़ में आयोजित जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत कृषकों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह मौजूद रहे. जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत पात्र किसानों के ऋण माफ किये जा रहे हैं. इस योजना के तहत कृषक लाभांवित हो रहे हैं.
जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत लाभांवित कृषकों को मंच से प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने फसल ऋण माफी के प्रमाण पत्र वितरित किए गए. कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्रजेश शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जितेन्द्र सिंह धाकरे और जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे.
उन्होंने बताया कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत गुना जिले में प्रथम चरण में कुल 17698 पात्र कृषकों के 95 करोड़ 24 लाख रूपये की राशि के ऋण माफ किये जा चुके हैं. जिसमें राघौगढ़ तहसील के कुल 1623 कृषकों के 6 करोड़ 25 लाख रूपये के ऋण माफ किये जा चुके हैं. योजना के अंतर्गत द्वितीय चरण में गुना जिले में 9249 पात्र कृषकों के 69 करोड़ रूपये की राशि के ऋण स्वीकृत होकर माफ किये जा रहे हैं. द्वितीय चरण में राघौगढ तहसील के 1221 कृषकों के 9 करोड़ 7 लाख रूपये के ऋण माफ किये गये हैं.