गुना। प्रदेश के श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता में जिले में खेलों के विकास पर योजना के लिए बैठक की गई. इस दौरान कलेक्टर भास्कर लक्षकार खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी सहित विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी प्रशिक्षक और खिलाड़ी भी मौजूद रहे. मंत्री ने खुद जिले में खेलों के विकास पर बैठक कर योजना बनाए जाने की आवश्यकता जताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए थे.
उन्हीं के निर्देशों पर स्थानीय सर्किट हाउस में बैठक शुरू हुई. इस दौरान बॉस्केटबॉल के वरिष्ठ खिलाड़ी और प्रशिक्षक अतुल लांबा ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग की कार्यप्रणाली पर ये कहते हुए नाराजगी जताई कि टीमों के चयन से लेकर उनका आना-जाना तक हो जाता है, लेकिन पता ही नहीं चलता.
इसी तरह खेलों को लेकर अन्य प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों ने भी विभिन्न वाक्यों को रेखांकित करते हुए इस संदर्भ में विस्तृत कार्ययोजना बनाने की आवश्यकता जताई है, इसी के अनुरूप जिले में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक उपायों पर मंत्री का खिलाड़ियों के साथ विचार-विमर्श शुरू हुआ है.