ETV Bharat / state

गुना: 10वीं के टॉपर लक्ष्यदीप का लक्ष्य IAS बनना

माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) के 10वीं कक्षा की परीक्षा में गुना के छात्र लक्ष्यदीप धाकड़ ने 100 प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश की टॉप लिस्ट में अपनी जगह बनाई है, लक्ष्य के पिता किसान हैं और अब वे IAS बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं.

Lakshdeep Dhak earned 100% marks
लक्ष्यदीप धाकड़ ने अर्जित किए शतप्रतिशत अंक
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 5:12 PM IST

गुना। माशिम के 10वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं, जिसमें प्रदेश की टॉप-10 लिस्ट में गुना के 17 छात्रों ने बाजी मारी है. वहीं में मॉडर्न चिल्ड्रन स्कूल में पढ़ने वाले लक्ष्यदीप धाकड़ ने 100 प्रतिशत अंक लाकर टॉप-1 स्थान बनाया. लक्ष्यदीप धाकड़ के इस कामयाबी के बाद परिवार और स्कूल में खुशी का माहौल है, लक्ष्यदीप धाकड़ ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजन और परिवार को दिया है. उन्होंने बताया कि वे भविष्य में आईएएस बनना चाहते हैं.

लक्ष्यदीप धाकड़ ने अर्जित किए शतप्रतिशत अंक

ईटीवी भारत से चर्चा में लक्ष्यदीप ने बताया वे रोज 8 से 10 घंटे पढ़ाई करते थे, जिसके परिणाम स्वरूप आज प्रदेश की मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त हुआ है. उनके पिता कृषक और मां हाउसवाइफ हैं. प्रियांश बड़े होकर आईएएस या डॉक्टर बनना चाहते हैं. लक्ष्यदीप में अपनी इस कामयाबी के लिए अपनी स्कूल के प्रिंसिपल संतोष अरोरा को धन्यवाद दिया साथ ही अपने मां पिता को भी भी अपनी सफलता का श्रेय दिया है.

100 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले छात्र

  • भिंड मेहगांव से अभिनव शर्मा
  • गुना से लक्ष्यदीप धाकड़, प्रियंक रघुवंशी और पवन भार्गव
  • पन्ना से चतुर कुमार त्रिपाठी
  • मंदसौर से हरिओम पाटीदार
  • उज्जैन राजनंदिनी सक्सेना और नागदा से सिद्धार्थ सिंह शेखावत
  • महू-इंदौर से कविता लोधी और पीथमपुर से हर्ष प्रताप सिंह
  • विदिशा से मुस्कान मालवीय और देवांशी रघुवंशी
  • भोपाल से कर्णिका मिश्रा
  • रायसेन देहगांव से प्रशांत विश्वकर्मा और बरेली वेदिका विश्वकर्मा

लड़कियों का दबदबा

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एज्यूकेशन (MPBSE) 10वीं की परीक्षा में 62.84 प्रतिशत ने छात्रों ने सफलता हासिल की है. वहीं, 15 छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं और 360 छात्रों ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है. इसके अलावा लड़कियों ने इस बार भी छात्रों की अपेक्षा बेहतर प्रदर्शन किया है. जहां इस बार की परीक्षा 65.87 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं, वहीं 60.09 फीसदी छात्रों ने ही परीक्षा में स्कोर किया है.

गुना। माशिम के 10वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं, जिसमें प्रदेश की टॉप-10 लिस्ट में गुना के 17 छात्रों ने बाजी मारी है. वहीं में मॉडर्न चिल्ड्रन स्कूल में पढ़ने वाले लक्ष्यदीप धाकड़ ने 100 प्रतिशत अंक लाकर टॉप-1 स्थान बनाया. लक्ष्यदीप धाकड़ के इस कामयाबी के बाद परिवार और स्कूल में खुशी का माहौल है, लक्ष्यदीप धाकड़ ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजन और परिवार को दिया है. उन्होंने बताया कि वे भविष्य में आईएएस बनना चाहते हैं.

लक्ष्यदीप धाकड़ ने अर्जित किए शतप्रतिशत अंक

ईटीवी भारत से चर्चा में लक्ष्यदीप ने बताया वे रोज 8 से 10 घंटे पढ़ाई करते थे, जिसके परिणाम स्वरूप आज प्रदेश की मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त हुआ है. उनके पिता कृषक और मां हाउसवाइफ हैं. प्रियांश बड़े होकर आईएएस या डॉक्टर बनना चाहते हैं. लक्ष्यदीप में अपनी इस कामयाबी के लिए अपनी स्कूल के प्रिंसिपल संतोष अरोरा को धन्यवाद दिया साथ ही अपने मां पिता को भी भी अपनी सफलता का श्रेय दिया है.

100 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले छात्र

  • भिंड मेहगांव से अभिनव शर्मा
  • गुना से लक्ष्यदीप धाकड़, प्रियंक रघुवंशी और पवन भार्गव
  • पन्ना से चतुर कुमार त्रिपाठी
  • मंदसौर से हरिओम पाटीदार
  • उज्जैन राजनंदिनी सक्सेना और नागदा से सिद्धार्थ सिंह शेखावत
  • महू-इंदौर से कविता लोधी और पीथमपुर से हर्ष प्रताप सिंह
  • विदिशा से मुस्कान मालवीय और देवांशी रघुवंशी
  • भोपाल से कर्णिका मिश्रा
  • रायसेन देहगांव से प्रशांत विश्वकर्मा और बरेली वेदिका विश्वकर्मा

लड़कियों का दबदबा

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एज्यूकेशन (MPBSE) 10वीं की परीक्षा में 62.84 प्रतिशत ने छात्रों ने सफलता हासिल की है. वहीं, 15 छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं और 360 छात्रों ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है. इसके अलावा लड़कियों ने इस बार भी छात्रों की अपेक्षा बेहतर प्रदर्शन किया है. जहां इस बार की परीक्षा 65.87 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं, वहीं 60.09 फीसदी छात्रों ने ही परीक्षा में स्कोर किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.