गुना। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के घर पहुंचे. यहां सिंधिया ने सिसोदिया की माता के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए अस्थि कलश के दर्शन किए. महेंद्र सिंह सिसोदिया की मां का कोरोना से निधन हो गया था.
महेंद्र सिंह सिसोदिया बमौरी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी हैं. लिहाजा ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ही यहां प्रचार की कमान संभाल रखी है. सिंधिया यहां लगातार बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं. वे आज बमौरी में चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे.