ETV Bharat / state

सलूजा पैलेस पर चला प्रशासन का जेसीबी, सुबह हुई होटल सील, शाम को की गई तोड़ने की कार्रवाई - भूमाफिया

गुना लक्ष्मी गंज स्थित होटल सलूजा पैलेस पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी और मजदुरो की मदद से तुड़वा दिया गया है. बताया जा रहा था की यह होटल पूर्व विधायक और वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सलूजा के भाई का है. जो की रजिस्ट्री जमीन सो ज्यादा पक बना हुआ है.

JCB of administration runs on Saluja Palace in Guna
सलूजा पैलेस पर चला प्रशासन की जेसीबी का पंजा
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 6:33 AM IST


गुना। जहां प्रदेश भर में भूमाफिया और अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में पूर्व विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सलूजा के परिजनों का होटल सलूजा पैलेस भी आ गया. भवन निर्माण की अनुमति लेकर मिली विभिन्न अनियमितताओं के चलते प्रशासन ने होटल को सील किया है. जिसके बाद मजदूरों और जेसीबी की मदद से होटल को तोड़ना शुरू किया.

सलूजा पैलेस पर चला प्रशासन का जेसीबी
इसके पहले लक्ष्मी गंज स्थित होटल सलूजा पैलेस पर एसडीएम शिवानी के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम पहुंची. वहां नगरपालिका अमले ने कार्रवाई कर होटल को सील कर दिया. बताया जा रहा है की इसके पहले हुई कार्रवाई में पाया गया था कि सलूजा की होटल रहवासी जमीन की रजिस्ट्री पर व्यवसायिक होटल का निर्माण है. वही निर्माण भी अधिक भूमि पर हुआ है.

जांच के दौरान टीम को घरेलू सिलेंडर के साथ कई नियमों का पालन नहीं करना पाया गया था. जांच के बाद अमरजीत सलूजा ने शनिवार को स्टे की कार्रवाई के कागज होटल पर चस्पा किए थे. जिसके बाद सोमवार को होटल को सील करने की कार्रवाई की गई. उल्लेखनीय है कि सलूजा पैलेस पूर्व विधायक और वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सलूजा के भाई का है.


गुना। जहां प्रदेश भर में भूमाफिया और अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में पूर्व विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सलूजा के परिजनों का होटल सलूजा पैलेस भी आ गया. भवन निर्माण की अनुमति लेकर मिली विभिन्न अनियमितताओं के चलते प्रशासन ने होटल को सील किया है. जिसके बाद मजदूरों और जेसीबी की मदद से होटल को तोड़ना शुरू किया.

सलूजा पैलेस पर चला प्रशासन का जेसीबी
इसके पहले लक्ष्मी गंज स्थित होटल सलूजा पैलेस पर एसडीएम शिवानी के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम पहुंची. वहां नगरपालिका अमले ने कार्रवाई कर होटल को सील कर दिया. बताया जा रहा है की इसके पहले हुई कार्रवाई में पाया गया था कि सलूजा की होटल रहवासी जमीन की रजिस्ट्री पर व्यवसायिक होटल का निर्माण है. वही निर्माण भी अधिक भूमि पर हुआ है.

जांच के दौरान टीम को घरेलू सिलेंडर के साथ कई नियमों का पालन नहीं करना पाया गया था. जांच के बाद अमरजीत सलूजा ने शनिवार को स्टे की कार्रवाई के कागज होटल पर चस्पा किए थे. जिसके बाद सोमवार को होटल को सील करने की कार्रवाई की गई. उल्लेखनीय है कि सलूजा पैलेस पूर्व विधायक और वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सलूजा के भाई का है.

Intro:भूमाफिया और अतिक्रमणकारियों पर जारी कार्रवाई की जद में पूर्व विधायक एवं नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सलूजा के परिजनों का होटल सलूजा पैलेस भी आ गया भवन निर्माण अनुमति लेकर मिली विभिन्न अनियमितताओं के बीच प्रशासन सोमवार को सुबह होटल को शील्ड करने पहुंचा वहीं दोपहर बाद प्रशासन ने मजदूरों और जेसीबी की मदद से होटल को तोड़ना शुरू किया इस दौरान प्रशासन की कार्रवाई को देखने के लिए शहर का हर कोई शख्स के कदम लक्ष्मीगंज की ओर मुड़ गए कार्यवाही के दौरान प्रशासन ने सबसे पहले ऊपरी मंजिल के टीन सेट को मजदूरों के माध्यम से हटाया इसके बाद दो जेसीबी के पंजे सलूजा पैलेस के एलिवेशन पर चले इसी के साथ मजदूरों ने ऊपरी मंजिल की दीवारें थोड़े से तोड़ना शुरू कर दिया।


Body:इसके पूर्व सोमवार सुबह लक्ष्मी गंज स्थित होटल सलूजा पैलेस पर एसडीएम शिवानी घर के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम पहुंची वहां नगरपालिका अमले ने कार्रवाई कर होटल को सील कर दिया उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व में हुई कार्यवाही में पाया था कि सलूजा की होटल रहवासी जमीन की रजिस्ट्री पर व्यवसायिक होटल का निर्माण है वही निर्माण भी अधिक भूमि पर हुआ है जांच के दौरान टीम को घरेलू सिलेंडर के साथ सराय नियमों का पालन नहीं करना पाया गया था वहीं जांच के बाद अमरजीत सलूजा ने शनिवार को स्टे की कार्रवाई के कागज होटल पर चस्पा किए थे जिसके बाद आज सोमवार को होटल को सील करने की कार्रवाई की गई उल्लेखनीय है कि सलूजा पैलेस पूर्व विधायक और वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सलूजा के भाई का है।


Conclusion:बाइट संजय श्रीवास्तव सीएमओ नगरपालिका गुना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.