गुना। यातायात नियमों को लेकर इस समय मध्यप्रदेश में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है. ताकि यातायात नियमों का नहीं पालन करने वालों पर कार्रवाई की जा सके. इसी कड़ी में गुना में स्कूल वाहनों की चैकिंग की गई. जिसमें अधिकतर स्कूल की बसों में कानूनी गाइडलाइन का पालन नहीं करने की बात सामने आई है. इस दौरान ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने बसों पर कार्रवाई कर वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की.
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार गुना शहर में अलग-अलग जगह पर मोबाइल कोर्ट्स लगाई गई थी क्योंकि उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय की गाइडलाइंस है कि बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए उनके परिवहन के संबंध में हाईकोर्ट ने जो गाइडलाइन जारी की गई थी उसके संबंध में स्कूल वाहनों की चेकिंग की गई.
जिसमें 12 स्कूल बस समेत 14 रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त करने की कार्रवाई की. ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के मुताबिक वाहनों को न्यायालय से चालानी कार्रवाई कर छोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि इस चैकिंग अभियान में इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि चैकिंग के दौरान बच्चों को एग्जाम सेंटर पहुंचने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.