गुना। लॉकडाउन के चलते मजदूरों का राजस्थान से आने का सिलसिला लगातार जारी है. जिसके चलते कलेक्टर एसविश्वनाथन और एसपी तरुण नायक लगातार राज्य के बॉर्डर क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. उनके द्वारा राजस्थान बॉर्डर से लगे हुए उमर थाना का निरीक्षण किया गया, जहां बसों के माध्यम से सैकड़ों की संख्या में मजदूर राजस्थान के अलग-अलग जिलों से आ रहे हैं, जिन्हें मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भेजा जा रहा है. बीते दिन जैसलमेर जिले से बड़ी संख्या में मजदूर आए थे. वहीं आज जयपुर और अन्य जिलों से सैकड़ों की संख्या में मजदूर मध्यप्रदेश पहुंचेंगे.
जिले के उमर थाना के साथ-साथ धरनावदा को भी प्रशासन ने पॉइंट बनाया है, जहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें मुस्तैदी से अपना काम कर रही हैं. वहीं आने वाले मजदूरों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है, उनके आधार कार्ड, मोबाइल नंबर आदि नोट किए जा रहे हैं. साथ ही उनकी जांच कर क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है, उसके बाद ही मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में भेजा जाएगा.