ETV Bharat / state

कोर्ट परिसर में आतंकवादियों से मुठभेड़, पुलिस के जवानों के एक्शन से खुश एसपी ने दी बधाई - गुना जिला न्यायालय

गुना जिला न्यायालय में पुलिस के मॉक ड्रिल कर सुरक्षा का जायजा लिया है. इसमें पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि हाईकोर्ट की तरफ से दिशा निर्देश मिले थे कि शहर की सिक्यूरिटी प्रोपर है कि नहीं.

कोर्ट परिसर में आतंकवादियों से मुठभेड़
author img

By

Published : Jul 8, 2019, 11:45 PM IST

गुना| जिला कोर्ट में पुलिस के मॉक ड्रिल के दौरान कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई. पूरा कोर्ट परिसर छावनी में तब्दील हो गया. इसके साथ ही वकीलों के हॉल और पूरा कोर्ट खाली करा लिया गया.

मॉक ड्रिल के दौरान लोगों ने बम की अफवाह फैला दी तो कोर्ट परिसर सहित सड़क तक लोगों की भीड़ लग गई. मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस बल के संसाधनों की कमी महसूस की गई. कई पुलिसकर्मी इसमें काफी हद तक अच्छा रिस्पॉन्स नहीं कर पाए.

कोर्ट परिसर में आतंकवादियों से मुठभेड़

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि हाईकोर्ट की तरफ से शहर की सिक्यूरिटी को लेकर दिशा-निर्देश मिले थे. जिसको लेकर पुलिस और दो-तीन अधिकारियों ने मिलकर मॉक ड्रिल की थी. इसमें चार लोगों को आतंकवादी बनाकर भेजा था, इसके बाद पुलिस महकमे ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस लाइन से फोर्स बुलवायी. जैसे ही जानकारी मिली तो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर और पुलिस फोर्स को बुलवाया.

जजों के गनमैन की मदद से सबसे पहले कोर्ट को खाली कराया गया, ताकि किसी तरह की जनहानि न हो, इसके साथ ही जो बिल्डिंग थी वहां जवान तैनात किए. कोर्ट के सभी दरवाजे बंद करवा दिए गए. जवानों ने अच्छा रिस्पॉन्स करते हुए आतंकवादियों को पकड़ लिया, जिसकी पुलिस अधीक्षक ने सराहना की.

गुना| जिला कोर्ट में पुलिस के मॉक ड्रिल के दौरान कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई. पूरा कोर्ट परिसर छावनी में तब्दील हो गया. इसके साथ ही वकीलों के हॉल और पूरा कोर्ट खाली करा लिया गया.

मॉक ड्रिल के दौरान लोगों ने बम की अफवाह फैला दी तो कोर्ट परिसर सहित सड़क तक लोगों की भीड़ लग गई. मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस बल के संसाधनों की कमी महसूस की गई. कई पुलिसकर्मी इसमें काफी हद तक अच्छा रिस्पॉन्स नहीं कर पाए.

कोर्ट परिसर में आतंकवादियों से मुठभेड़

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि हाईकोर्ट की तरफ से शहर की सिक्यूरिटी को लेकर दिशा-निर्देश मिले थे. जिसको लेकर पुलिस और दो-तीन अधिकारियों ने मिलकर मॉक ड्रिल की थी. इसमें चार लोगों को आतंकवादी बनाकर भेजा था, इसके बाद पुलिस महकमे ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस लाइन से फोर्स बुलवायी. जैसे ही जानकारी मिली तो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर और पुलिस फोर्स को बुलवाया.

जजों के गनमैन की मदद से सबसे पहले कोर्ट को खाली कराया गया, ताकि किसी तरह की जनहानि न हो, इसके साथ ही जो बिल्डिंग थी वहां जवान तैनात किए. कोर्ट के सभी दरवाजे बंद करवा दिए गए. जवानों ने अच्छा रिस्पॉन्स करते हुए आतंकवादियों को पकड़ लिया, जिसकी पुलिस अधीक्षक ने सराहना की.

Intro:जिला न्यायालय में पुलिस के मॉक ड्रिल के दौरान कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान पूरा कोर्ट परिसर छावनी में तब्दील हो गया। इसके साथ ही वकीलों के हॉल से लेकर पूरा का पूरा न्यायालय खाली करा लिया गया। इस बीच मॉक ड्रिल के दौरान लोगों ने बम की अफवाह फैला दी तो कोर्ट परिसर सहित सड़क तक लोगों का हुजूम लग गया।
दरअसल मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस बल के संसाधनों की कमी महसूस की गई। वहीं कई पुलिसकर्मी इसमें काफी हद तक अच्छा रिस्पोंस नहीं कर पाए। Body:पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने बताया कि हाईकोर्ट की तरफ से दिशा निर्देश मिले हुए थे कि उस जगह पर जो है एक सिक्यूरिटी प्रोपर है कि नही, कितना रिप्लेक्शन टाईम है, क्या-क्या चीजें उसमें क्लीयर होती हैं। इस तरीके से आतंकवादी घटनाएं होती हैं तो उसमें क्या मॉक ड्रिल रहेगी। इस संबंध में कार्यवाही करने के लिए दिशा निर्देश प्राप्त हुए थे। इसको लेकर लॉकल कोर्ट के माध्यम से उनके ध्यान में लाते हुए सिर्फ और सिर्फ अधिकारी स्तर पर पुलिस और उसमें दो-तीन अधिकारी मिलकर और वांकी जो हैं जजस्टिों की नॉलेज में लाते हुए एक मॉक ड्रिल की गई। जिसमें चार लोगों को आतंकवादी बनाकर भेजा था और इसके बाद में फिर पुलिस महकमे ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस लाईन से फोर्स बुलवाया गया। जैसे ही जानकारी मिली तो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मौके पर तत्काल पहुंचे जिन्होंने फोर्स को और भी बुलवाया गया। पुलिस लाईन से जो फोर्स कोर्ट में पहुंचा उसके पहले ही यहां पर जो फोर्स उपलब्ध था जो मुल्जिम पेशी के लिए आते हैं। Conclusion:इसके अलावा जजस्टिों के गनमैन बगैराह की मदद से सबसे पहले कोर्ट को खाली करा लिया गया। ताकि किसी की जान की हानि न हो। इसके साथ ही तत्काल जो बिल्डिंग थी यहां जवान तैनात किए उसके अलावा सारे कोर्ट के दरबाजे बंद करवा दिए गए। डीजे साहब को हॉस्टेज बना दिया गया था। इसके साथ ही जवानों ने अच्छा रिस्पोंस करते हुए आतंकवादियों को पकड़ लिया, जिसकी पुलिस अधीक्षक ने सराहना की।
बाइट राहुल लोढ़ा पुलिस अधीक्षक गुना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.