गुना| जिला कोर्ट में पुलिस के मॉक ड्रिल के दौरान कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई. पूरा कोर्ट परिसर छावनी में तब्दील हो गया. इसके साथ ही वकीलों के हॉल और पूरा कोर्ट खाली करा लिया गया.
मॉक ड्रिल के दौरान लोगों ने बम की अफवाह फैला दी तो कोर्ट परिसर सहित सड़क तक लोगों की भीड़ लग गई. मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस बल के संसाधनों की कमी महसूस की गई. कई पुलिसकर्मी इसमें काफी हद तक अच्छा रिस्पॉन्स नहीं कर पाए.
पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि हाईकोर्ट की तरफ से शहर की सिक्यूरिटी को लेकर दिशा-निर्देश मिले थे. जिसको लेकर पुलिस और दो-तीन अधिकारियों ने मिलकर मॉक ड्रिल की थी. इसमें चार लोगों को आतंकवादी बनाकर भेजा था, इसके बाद पुलिस महकमे ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस लाइन से फोर्स बुलवायी. जैसे ही जानकारी मिली तो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर और पुलिस फोर्स को बुलवाया.
जजों के गनमैन की मदद से सबसे पहले कोर्ट को खाली कराया गया, ताकि किसी तरह की जनहानि न हो, इसके साथ ही जो बिल्डिंग थी वहां जवान तैनात किए. कोर्ट के सभी दरवाजे बंद करवा दिए गए. जवानों ने अच्छा रिस्पॉन्स करते हुए आतंकवादियों को पकड़ लिया, जिसकी पुलिस अधीक्षक ने सराहना की.