ETV Bharat / state

आगामी त्योहारों के मद्देनजर अलर्ट पर पुलिस, डॉगस्क्वाड के साथ सघन चेकिंग अभियान - त्योहारों के मद्देनजर सघन चेकिंग

गुना में आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस ने चेकिंग अभियान की शुरूआत की है. इस अभियान में डॉगस्क्वाड की टीम को भी शामिल किया गया है.

guna Police on alert mode in view of upcoming festivals
अलर्ट मोड पर पुलिस
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 6:08 PM IST

गुना। स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी और मोहर्रम सहित आगामी त्योहारों के मद्देनजर जिले भर की पुलिस अलर्ट पर है. पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर बुधवार को सिटी कोतवाली पुलिस ने डॉगस्क्वॉड की मदद से सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने शहर के बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन, भीड़भाड़ वाले इलाके और होटलों की चेकिंग की. साथ ही पुलिस ने होटलों में ठहरे लोगों की जानकारी भी मांगी है. वहीं संदिग्ध वस्तु को खोजने का प्रयास किया गया. चेकिंग अभियान में आला अफसरों सहित पुलिस बल शामिल रहा.

सिटी कोतवाली प्रभारी अवनीत शर्मा ने बताया कि आगामी त्योहारों खासकर 15 अगस्त को लेकर पुलिस सतर्कता बरत रही है. एसपी सिंह के आदेश पर शहर के प्रमुख स्थनों पर चेकिंग अभियान चलाया गया है. उन्होंने शहरवासियों से किसी भी घटना या असुविधा के लिए पुलिस से संपर्क करने के लिए पुलिस हेल्पलाइन नम्बर, उच्चाधिकारीगण के मोबाइल नम्बर की जानकारी देने की अपील की. उल्लेखनीय है कि स्वतन्त्रता दिवस के पहले और त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक गुना ने संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर अतिरिक्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई है. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर भी सघन चेकिंग की गई.

गुना। स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी और मोहर्रम सहित आगामी त्योहारों के मद्देनजर जिले भर की पुलिस अलर्ट पर है. पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर बुधवार को सिटी कोतवाली पुलिस ने डॉगस्क्वॉड की मदद से सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने शहर के बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन, भीड़भाड़ वाले इलाके और होटलों की चेकिंग की. साथ ही पुलिस ने होटलों में ठहरे लोगों की जानकारी भी मांगी है. वहीं संदिग्ध वस्तु को खोजने का प्रयास किया गया. चेकिंग अभियान में आला अफसरों सहित पुलिस बल शामिल रहा.

सिटी कोतवाली प्रभारी अवनीत शर्मा ने बताया कि आगामी त्योहारों खासकर 15 अगस्त को लेकर पुलिस सतर्कता बरत रही है. एसपी सिंह के आदेश पर शहर के प्रमुख स्थनों पर चेकिंग अभियान चलाया गया है. उन्होंने शहरवासियों से किसी भी घटना या असुविधा के लिए पुलिस से संपर्क करने के लिए पुलिस हेल्पलाइन नम्बर, उच्चाधिकारीगण के मोबाइल नम्बर की जानकारी देने की अपील की. उल्लेखनीय है कि स्वतन्त्रता दिवस के पहले और त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक गुना ने संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर अतिरिक्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई है. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर भी सघन चेकिंग की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.