गुना। तीन दिन की छुट्टियों के बाद सोमवार को कृषि उपज मंडी के खुलते ही हजारों ट्रैक्टर मंडी पहुंच गए. किसान अपने ट्रैक्टरों में गेहूं, चना, धनिया, सरसों लेकर नानाखेड़ी कृषि मंडी पहुंचे थे. वहीं, एक साथ हजारों की संख्या में ट्रैक्टरों के मंडी में पहुंचने के कारण शहर में जाम के हालात पैदा हो गये. इस जाम के कारण यातायात पूरी तरह से ठप हो गया. नेशनल हाइवे पर ट्रैक्टर ही ट्रैक्टर दिखाई दे रहे थे, जिसके कारण हाइवे पर गाड़ियों की लंबी कतारें देखने को मिलीं. यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस को कई घंटों तक मशक्कत करनी पड़ी.
6 से 9 अप्रैल तक बंद थी कृषि उपज मंडीः बता दें कि कृषि उपज मंडी में तीन दिन यानी 6 से 9 अप्रैल तक अवकाश घोषित था. अवकाश होने के कारण कृषि मंडी बंद थी. किसान अपनी उपज बेचने के लिए तीन दिन से इंतजार में थे. मंडी में गेंहू की फसल की जोरदार आवक हो रही है.
गेहूं का समर्थन मूल्य 2125 रुपये तयः वहीं, 10 अप्रैल से गेहूं उपार्जन का काम भी शुरू हो गया है. गेहूं का समर्थन मूल्य 2125 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया. कई किसान निजी व्यापारियों को समर्थन मूल्य से कम दरों पर गेहूं बेच रहे हैं.