गुना। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शुक्रवार को गुना जिले की बमोरी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ऋषि अग्रवाल के समर्थन में फतेहगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया सहित भाजपा को आड़े हाथों लिया. कांग्रेस सरकार गिराने में अहम भूमिका निभाने वाले पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को लेकर कहा कि, ''कांग्रेस सरकार में ज्योतिरादित्य सिंधिया की सिफारिश पर इन्हें मंत्री बनाया गया था, सम्मान से रखा, लेकिन इन्होंने ही सरकार गिरवा दी.''
महेंद्र सिंह सिसोदिया को न दें वोट: दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी इंजी. ऋषि अग्रवाल के समर्थन में वोट देने का आव्हान किया. साथ ही बमौरी के मतदाताओं को पंचायत मंत्री द्वारा कांग्रेस सरकार गिराने की इनसाइड स्टोरी बताई और उन्हें चुनाव हराने का आव्हान किया. दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर यह भी आरोप लगाया कि ''उन्होंने युवा बेरोजगारों का भविष्य खराब कर दिया है, इस समय प्रदेश में नियुक्ति प्रक्रिया के जरिए नौकरियां नहीं मिल रही हैं, बल्कि व्यापम जैसी संस्थाओं में भ्रष्टाचार कर नौकरियां बेची जा रही हैं. भाजपा का शासन कमीशनबाजी पर चल रहा है, रेट लिस्ट टंगी हुई है कि इतना पैसा ले आओ और मंजूरी ले जाओ.''
कांग्रेस ने हमेशा गरीबों के लिए काम किया: भारतीय जनता पार्टी पर प्रदेश में लूट मचाने का आरोप लगाते हुए दिग्विजय ने कहा कि, ''प्रदेश में 100 रुपए बजट आता है और 30 से 40 रुपए ऊपर ही खा लिए जाते हैं. जबकि निचले स्तर पर सरपंच-सचिवों को काम लेने के लिए भारी भेंट चढ़ाना पड़ती है.'' दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस द्वारा अजा-अजजा और गरीब वर्ग के हित में हमेशा काम करने का ब्यौरा देते हुए आजादी की लड़ाई में भी उनका योगदान बताया. जबकि सिंधिया परिवार की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस ने उन्हें क्या नहीं दिया? मंत्री बनाया, सम्मान से रखा, लेकिन क्या कारण है कि वह छोड़कर चले गए.''
दिग्विजय ने दोहराए वादे: दिग्विजय सिंह ने चुनावी वादों का उल्लेख करते हुए फतेहगढ़ में बड़ा ऐलान किया कि ''कांग्रेस की सरकार बनने पर पट्टाविहीन लोगों को जमीन दी जाएगी. इसके अलावा महिलाओं को नारी सम्मान योजना के तहत 1500 रुपए, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 5 हॉर्सपॉवर के बिजली बिल माफ करने सहित किसानों का कर्ज माफ करने की बात भी दिग्विजय सिंह ने दोहराई.'' आदिवासियों को लेकर कांग्रेस और भाजपा के रवैये में अंतर बताते हुए दिग्विजय ने सीधी में हुए पेशाब काण्ड का भी जिक्र किया.
MP में कांग्रेस 120 से ज्यादा सीटें जीत रही: पूर्व सीएम ने दावा किया कि मनमोहन सरकार ने आदिवासी, सहरिया महिलाओं को हर महीने पैसे देने की योजना लागू की थी, लेकिन भाजपा सरकार ने उनके खातों में पैसे ही नहीं डाले. बमौरी क्षेत्र में खेरूआ आदिवासियों के प्रमाण पत्र नहीं बनने का मुद्दा भी दिग्विजय सिंह ने उठाया और किसानों का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि ''इस समय किसानों को खाद और बिजली नहीं मिल रही है. खाद की जमकर कालाबाजारी की जा रही है. कांग्रेस की सरकार आई तो महंगाई से राहत भी दिलाई जाएगी.'' दिग्विजय ने वादा किया कि कांग्रेस 120 से ज्यादा सीटें जीत रही है और सरकार बनने पर वचन पत्र का एक-एक वादा पूरा किया जाएगा.