गुना। नशे के कारोबार के खिलाफ गुना जिले में पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. आपराधिक प्रवृत्ति के चलते पुलिस सेवा से बर्खास्त हुए आरक्षक नीरज जोशी उर्फ टोनी को ड्रग्स की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है, उसके 3 अन्य साथी भी पकड़े गए हैं. टोनी के पास से 11 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. पुलिस को आरोपियों के खिलाफ इनपुट मिला था जिसके आधार पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
जिस थाने में पदस्थ था, वहीं हुई FIR: पूर्व पुलिसकर्मी नीरज जोशी उर्फ टोनी जिस कैंट थाने में पदस्थ रह चुका है उसी थाने में उसके खिलाफ FIR दर्ज की गई है. नीरज समेत चारों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है. पुलिस सेवा में रहते हुए नीरज टोनी ने कई बदमाशों को पकड़ा लेकिन अब खुद भी अपराधी बन गया है.
EVM स्ट्रांग रूम से रायफल और कारतूस लेकर हुआ था फरार: बता दें कि नीरज टोनी को तत्कालीन पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा द्वारा सेवा से पृथक किया गया था. नीरज पर अनुशासनहीनता और आपराधिक मामलों में लिप्त रहने का आरोप था. EVM स्ट्रांग रूम गार्ड ड्यूटी के दौरान नीरज जोशी सरकारी रायफल और कारतूस लेकर फरार हो गया था, जिसके बाद उसने खुद को बागी घोषित कर दिया था. टोनी पर कई आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं. नीरज को खुद का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का शौक है, लेकिन इस बार पुलिस ने ड्रग्स के साथ गिरफ्तार करते हुए नीरज का वीडियो वायरल किया है.
(Guna Crime News) (Former Policeman Arrested with drugs) (Guna Police recovered 11 Grams Smack)