गुना। बीजेपी विधायक गोपीलाल जाटव ने ट्रेन चलाने की मांग करते हुए केंद्रीय मंंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा है. उन्होंने लिखा है कि कोटा से चलकर इंदौर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का स्टॉपेज गुना रेलवे स्टेशन तक किया जाए. दरअसल विधायक चाहते हैं कि इंदौर जाने वाले यात्रियों की परेशानी दूर हो जाये, क्योंकि इंटरसिटी एक्सप्रेस को पकड़ने के लिए गुना मुख्यालय से 20 km का सफर तय कर रुठियाई रेलवे स्टेशन तक पहुंचना पड़ता है, जहां से ट्रेन मिलती है. इससे यात्रियों को कई बार असुविधाओं का सामना करना पड़ता है.
विधायक को सांसद केपी यादव पर नहीं है भरोसा: विधायक के इस पत्र पर किसी को एतराज नहीं है, लेकिन पत्र केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखा गया है, जबकि स्थानीय भाजपा सांसद केपी यादव रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य हैं, इसके बावजूद सांसद के सामने मांग नहीं रखी गई. भाजपा विधायक गोपीलाल जाटव को सांसद केपी यादव की काबिलियत पर विश्वास नहीं है, इसलिए मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने पत्र लिखकर मांग रखी गई है.
सोनचिरैया अभ्यारण को लेकर सिंधिया ने CM शिवराज को लिखा पत्र
सिंधिया को मनाने में जुटे गोपीलाल जाटव: राज्यसभा सांसद के चुनाव के वक्त गोपीलाल जाटव क्रॉस वोटिंग के मामले में चर्चाओं में रहे थे. ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह के बीच क्रॉस वोटिंग करते हुए भाजपा विधायक गोपीलाल जाटव ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. सिंधिया की नाराजगी को दूर करने के लिए जाटव अब उनसे अपनी नजदीकियां बढाने में जुटे हुए हैं. बहरहाल राजनीति में उसे ही सलाम किया जाता है जिसके हाथ में सत्ता की चाबी हो, ये बात खुद विधायक जी के पत्र ने सिद्ध कर दी है. गोपीलाल जाटव ने अपना मांगपत्र सोशल मीडिया पर भी जारी किया है.
(Guna BJP MLA Gopilal Jatav) (Gopilal Jatav wrote letter to Jyotiraditya Scindia) (Gopilal Jatav Demanding to run train)