गुना। शहर के बीजी रोड बायपास पर घर के बाहर खेल रही एक 4 वर्षीय बालिका की कुएं में डूबने से मौत हो गई. इससे पहले बालिका को बचाने के लिए किए गए तमाम प्रयास सफल नहीं हो सके. आखिरकार जिला प्रशासन को बालिका के शव को कुएं से निकलाना पड़ा.
भुल्लनपुरा सांई सिटी कॉलोनी के पास बने कुएं में रविवार सुबह लगभग 9 बजे राजतिलक सिंह जाटव की 4 वर्षीय पुत्री खेलते-खेलते अचानक गिर गई. घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई. इस दौरान घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं में जाकर देखा तो बच्ची दम तोड़ चुकी थी. इसके बाद बच्ची के शव निकालने के प्रयास शुरु किए गए, जिसमें काफी समय लग गया.
हादसे के बाद कुएं के चारों तरफ लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. घटना से बच्ची के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बच्ची को निकालने के बाद परिजन तुरंत ही उसको जिला चिकित्सालय लाए, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.
कलेक्टर ने स्वीकृत की आर्थिक सहायता अनुदान राशि
घटना की जानकारी लगने पर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है. कलेक्टर ने बताया कि 4 वर्षीय बच्ची बायपास रोड अल्फा इंजीनियरिंग की कुएं में गिरने से गिर गई थी. वहीं मृत्यु पर आरबीसी 6-4 के प्रावधानों के तहत 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है. स्वीकृत राशि मृतक वैध वारिस को प्रदान की जाएगी.