ETV Bharat / state

गुना एनकाउंटर केस में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने राज्य सरकार के सामने रखीं मांगें - फायरिंग में तीन पुलिसकर्मी शहीद

गुना जिले के आरोन में शिकारियों द्वारा तीन पुलिस कर्मियों की गोली मारकर हत्या करने के मामले में सियासत शुरू हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इसी क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करते हैं. इस मामले में दिग्विजय सिंह ने राज्य सरकार से मृत पुलिस कर्मियों के परिजनों के लिए कई मांगें की हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. (Digvijay Singh demands to state government) (Politics start in Guna encounter case)

Digvijay Singh demands to state government
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने रखीं मांगें
author img

By

Published : May 14, 2022, 2:51 PM IST

गुना। गुना में शनिवार तड़के पुलिस और शिकारियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. वहीं एक ड्राइवर की हालत गंभीर है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. घटनास्थल से पुलिस को काले हिरण के शव भी बरामद हुए हैं. इस घटना को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने तीनों पुलिस कर्मी के परिवारों को पर्याप्त मुआवज़ा, उनके सेवानिवृत्त होने के समय तक पूरा वेतन, उनके बच्चों को निःशुल्क शिक्षा व एक परिजन को शासकीय अनुकम्पा नियुक्ति तत्काल देने की मांग की है.

  • तीनों पुलिस कर्मी परिवारों को मेरी संवेदनाएँ। इन तीनों पुलिस कर्मी परिवारों को
    पर्याप्त मुआवज़ा,
    उनके सेवा निवृत्त होने के समय तक पूरा वेतन
    उनके बच्चों के निःशुल्क शिक्षा व
    एक परिवार जन को शासकीय अनुकम्पा नियुक्ति तत्काल दें।
    हमारे गुना ज़िले के लिए शर्म की बात है।
    2/n

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) May 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फायरिंग में तीन पुलिसकर्मी शहीद : बता दें कि आरोन थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस को काले हिरण का शिकार करके ले जाने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस गुना शहरोक के जंगलों में पहुंची. वहां पुलिस और बदमाशों के बीच आमना-सामना हुआ और गोलीबारी में एक सब इंस्पेक्टर, एक दीवान और एक आरक्षक की मौत हो गई. पुलिस और शिकारियों में बरखेड़ा और सपा बरखेड़ा के बीच फायरिंग हुई. घटनाक्रम जिस जगह पर हुआ उस जगह पर बदमाशों द्वारा छोड़े गए 3-4 काले हिरण भी मृत अवस्था में पाए गए. इसके साथ ही कुछ अवशेष मोर के मिले हैं.

गुना एनकाउंटर पर एक्शन में शिवराज! IG ग्वालियर हटाए गए, कांग्रेस ने कहा गुना SP पर क्यों मेहरबान हैं सरकार?

पुलिस के आला अफसर पहुंचे मौके पर : तीन पुलिसकर्मियों की मौत की सूचना पर एसपी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. मुठभेड़ में SI राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम की मौत हुई है. मृतकों एक शिवपुरी और दो ग्वालियर के बताए जा रहे हैं. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. (Digvijay Singh demands to state government) (Politics start in Guna encounter case)

गुना। गुना में शनिवार तड़के पुलिस और शिकारियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. वहीं एक ड्राइवर की हालत गंभीर है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. घटनास्थल से पुलिस को काले हिरण के शव भी बरामद हुए हैं. इस घटना को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने तीनों पुलिस कर्मी के परिवारों को पर्याप्त मुआवज़ा, उनके सेवानिवृत्त होने के समय तक पूरा वेतन, उनके बच्चों को निःशुल्क शिक्षा व एक परिजन को शासकीय अनुकम्पा नियुक्ति तत्काल देने की मांग की है.

  • तीनों पुलिस कर्मी परिवारों को मेरी संवेदनाएँ। इन तीनों पुलिस कर्मी परिवारों को
    पर्याप्त मुआवज़ा,
    उनके सेवा निवृत्त होने के समय तक पूरा वेतन
    उनके बच्चों के निःशुल्क शिक्षा व
    एक परिवार जन को शासकीय अनुकम्पा नियुक्ति तत्काल दें।
    हमारे गुना ज़िले के लिए शर्म की बात है।
    2/n

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) May 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फायरिंग में तीन पुलिसकर्मी शहीद : बता दें कि आरोन थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस को काले हिरण का शिकार करके ले जाने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस गुना शहरोक के जंगलों में पहुंची. वहां पुलिस और बदमाशों के बीच आमना-सामना हुआ और गोलीबारी में एक सब इंस्पेक्टर, एक दीवान और एक आरक्षक की मौत हो गई. पुलिस और शिकारियों में बरखेड़ा और सपा बरखेड़ा के बीच फायरिंग हुई. घटनाक्रम जिस जगह पर हुआ उस जगह पर बदमाशों द्वारा छोड़े गए 3-4 काले हिरण भी मृत अवस्था में पाए गए. इसके साथ ही कुछ अवशेष मोर के मिले हैं.

गुना एनकाउंटर पर एक्शन में शिवराज! IG ग्वालियर हटाए गए, कांग्रेस ने कहा गुना SP पर क्यों मेहरबान हैं सरकार?

पुलिस के आला अफसर पहुंचे मौके पर : तीन पुलिसकर्मियों की मौत की सूचना पर एसपी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. मुठभेड़ में SI राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम की मौत हुई है. मृतकों एक शिवपुरी और दो ग्वालियर के बताए जा रहे हैं. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. (Digvijay Singh demands to state government) (Politics start in Guna encounter case)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.