गुना। गुना में शनिवार तड़के पुलिस और शिकारियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. वहीं एक ड्राइवर की हालत गंभीर है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. घटनास्थल से पुलिस को काले हिरण के शव भी बरामद हुए हैं. इस घटना को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने तीनों पुलिस कर्मी के परिवारों को पर्याप्त मुआवज़ा, उनके सेवानिवृत्त होने के समय तक पूरा वेतन, उनके बच्चों को निःशुल्क शिक्षा व एक परिजन को शासकीय अनुकम्पा नियुक्ति तत्काल देने की मांग की है.
-
तीनों पुलिस कर्मी परिवारों को मेरी संवेदनाएँ। इन तीनों पुलिस कर्मी परिवारों को
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पर्याप्त मुआवज़ा,
उनके सेवा निवृत्त होने के समय तक पूरा वेतन
उनके बच्चों के निःशुल्क शिक्षा व
एक परिवार जन को शासकीय अनुकम्पा नियुक्ति तत्काल दें।
हमारे गुना ज़िले के लिए शर्म की बात है।
2/n
">तीनों पुलिस कर्मी परिवारों को मेरी संवेदनाएँ। इन तीनों पुलिस कर्मी परिवारों को
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 14, 2022
पर्याप्त मुआवज़ा,
उनके सेवा निवृत्त होने के समय तक पूरा वेतन
उनके बच्चों के निःशुल्क शिक्षा व
एक परिवार जन को शासकीय अनुकम्पा नियुक्ति तत्काल दें।
हमारे गुना ज़िले के लिए शर्म की बात है।
2/nतीनों पुलिस कर्मी परिवारों को मेरी संवेदनाएँ। इन तीनों पुलिस कर्मी परिवारों को
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 14, 2022
पर्याप्त मुआवज़ा,
उनके सेवा निवृत्त होने के समय तक पूरा वेतन
उनके बच्चों के निःशुल्क शिक्षा व
एक परिवार जन को शासकीय अनुकम्पा नियुक्ति तत्काल दें।
हमारे गुना ज़िले के लिए शर्म की बात है।
2/n
फायरिंग में तीन पुलिसकर्मी शहीद : बता दें कि आरोन थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस को काले हिरण का शिकार करके ले जाने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस गुना शहरोक के जंगलों में पहुंची. वहां पुलिस और बदमाशों के बीच आमना-सामना हुआ और गोलीबारी में एक सब इंस्पेक्टर, एक दीवान और एक आरक्षक की मौत हो गई. पुलिस और शिकारियों में बरखेड़ा और सपा बरखेड़ा के बीच फायरिंग हुई. घटनाक्रम जिस जगह पर हुआ उस जगह पर बदमाशों द्वारा छोड़े गए 3-4 काले हिरण भी मृत अवस्था में पाए गए. इसके साथ ही कुछ अवशेष मोर के मिले हैं.
पुलिस के आला अफसर पहुंचे मौके पर : तीन पुलिसकर्मियों की मौत की सूचना पर एसपी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. मुठभेड़ में SI राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम की मौत हुई है. मृतकों एक शिवपुरी और दो ग्वालियर के बताए जा रहे हैं. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. (Digvijay Singh demands to state government) (Politics start in Guna encounter case)